ENG | HINDI

अमेरिका में इमीग्रेशन के लिए स्पॉनसर चाहिए तो जानिये ये 6 ज़रूरी स्टेप्स

Living in america

अमेरिका एक ऐसा देश है जहाँ आज भी लोग बेहतर जीवन के लिए जाते हैं|

लेकिन उस देश में एक पर्यटक की तरह जाना और इम्मिग्रेट होने में बहुत फ़र्क है|

इमीग्रेशन के लिए बहुत से कायदे-क़ानूनों का पालन करना पड़ता है और एक स्पॉनसर के बिना आप ऐसा नहीं कर सकते! ये एक अमेरिकन स्पॉनसर होना चाहिए जो आपके लिए एक एफ़ीडेविट ऑफ़ सपोर्ट साइन करेगा जो ये सिद्ध करेगा कि आप अमेरिका की जनता पर बोझ नहीं बनेंगे| ये स्पॉनसर आप ही के परिवार से होना चाहिए जो आप की ओर से इमीग्रेशन एंड नैचुरलाईज़ेशन सर्विस (आई एन एस) के साथ आपकी इमिग्रेशन पिटीशन भी दाखिल करेगा|

आईये बताता हूँ किस तरह आप अमेरिका में इमीग्रेशन लिए एक स्पॉनसर ढूँढ सकते हैं:

1) सबसे पहले आई एन एस ऑफ़िस से ये पता कीजिये कि क्या आपको वाक़ई में स्पॉनसर चाहिए या आप उस से छूट पा सकते हैं|

insofficesepatakijiye

1 2 3 4 5 6