ENG | HINDI

इन 15 फाडू तरीकों से आपको सक्सेस ना मिले तो मेरा नाम बदल देना!

सक्सेस

हालही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुलतान’ में अभिनेता सलमान खान पर फिल्माया गाना ‘जग ढूंढेया, थारे जैसा ना कोई’ आप भी गाने पर मजबूर हो जाएंगे, जब आप हमारी इन बातों को गौर से पढेंगे.

सक्सेस पाने के चक्कर में अब आपको दर दर की ठोकर खाने की कोई जरुरत नहीं है, क्योकि हमने आपके लिए कुछ ऐसे जादुई तरीके पैदा किए है, जिन्हें अपनाकर आप फिर गा उठेंगे ‘जग ढूंढेया, थारे जैसा ना कोई’ 

लेकिन ध्यान रखिए, आपका इन तरीको पर अमल करना अनिवार्य होगा

1 .  कमाओ… कमाते रहो और तब तक कमाते रहो जब तक महंगी चीज सस्ती ना लगने लगे.

2 . याद रखे ! जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म. बस लालच को अपने अन्दर बरकरार रखिये.

3 . यदि “Plan A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 Letters और भी बचे है, उन्हें ट्राय करो.

4 .  महान बनना है तो अवसरों का इंतज़ार करना बंद करो ! बस काम करना शुरू कर दो और अवसर पैदा करो.

5 . जिस चीज में आपका इंटरेस्ट है, उसे बिना सोचे करो. आप ऐसा करते है तो अपने मन का करते है और मन से किए हुए काम कभी फेल नहीं होते.

6 . अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज परफेक्ट हो तो उसे खुद कीजिये.

7 . आपको जीतना है तो कुछ अलग चीजे ना करो, क्योकि जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.

8 . मिसाइल मैंन अब्दुल कलाम ने कहा था कि ‘’छोटा लक्ष्य अपराध है’’ आपका लक्ष्य हमेशा आसमान को छूना चाहिए.

9 . याद रखना ! सबकुछ ‘नहीं’ से ही शुरू हुआ था और होता है.

10 .  दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.

11 . ज़िन्दगी में आगे बढना है तो कभी किसी का फैन मत बनना.

12 . आखिरी पल तक कोशिश करते रहना, क्योकि गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.

13 . दिल में ठान लो कि आपको अपने Sign को Autograph में बदलना है.

14 .  तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.

15 . हारने के बाद भी मुस्कराना मत भूलना. आप मुस्कुराएंगे तो जीतने वाले की खुशी खत्म हो जाएगी.

हमारे बताई हुई बातों पर सिर्फ 2 महीने अमल करिए. सक्सेस आपसे बचके जायेगी कहाँ? हमें यकीन है कि रिजल्ट 100% आना ही है, सक्सेस आपको मिलनी ही है और ऐसा नहीं हुआ तो ‘’मेरा नाम बदल देना’’

Article Tags:
·
Article Categories:
कैरियर