विशेष

कमाई में कपिल से काफी आगे हैं ये कॉमेडियंस !

आज के समय में कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता.
कुछ सालों में बेशुमार दौलत के मालिक, लाखों – करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा देश के सबसे बड़े कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं.
पिछले साल फॉर्ब्स मैगजीन के द्वारा निकाले गए साल के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलेब्रिटीज के लिस्ट में कपिल शर्मा का 11वां नंबर था.
– दोस्तों बता दें कि दुनिया भर में कुछ कॉमेडियन कपिल शर्मा से 20 गुना ज्यादा कमाते हैं.
– दुनियाभर के कॉमेडियंस के बारे में अगर कहे तो कपिल शर्मा इनके सामने कहीं नहीं टिकते.
– दुनियाभर के सबसे बड़े कॉमेडियन हैं केविन हार्ट. इनकी कमाई कपिल शर्मा से 20 गुना ज्यादा है.
– दुनिया के 10 वीं सबसे बड़े कॉमेडियन हैं जॉन बिशप.  इनसे भी काफी कम है कपिल शर्मा की कमाई.
जानें, कितनी है कपिल शर्मा की कमाई
– फॉर्ब्स के द्वारा जारी किए लिस्ट के अनुसार पिछले साल कपिल शर्मा की कमाई 30.17 करोड़ की थी.
– कपिल शर्मा की कमाई रणवीर सिंह से कहीं ज्यादा है.
– रैंकिंग के मामले में फोर्ब्स मैगजीन ने कपिल शर्मा को दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आमिर खान जैसे अभिनेता से भी ऊपर रैंक दिया है.
– साल 2015 में कपिल शर्मा ने लगभग 15 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 कॉमेडियन की कमाई के बारे में
1. जॉन बिशप
ब्रिटिश कॉमेडियन
रैंक – 10
कमाई – 46 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 46-30=16 करोड़ रुपए ज्यादा.

2. रसेल पीटर्स
भारतीय मूल के कैनेडियन कॉमेडियन
रैंक – 09
कमाई – 60 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 60-30=30 करोड़ों रुपए ज्यादा.

3. गैब्रिएल एग्लेसियस
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 08
कमाई – 65 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 65-38=35 करोड़ रुपए ज्यादा

4. जिम गैफिगन
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 07
कमाई – 83 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 83-30=53 करोड़ रुपए ज्यादा

5. डेव चैप्ली
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 06
कमाई – 87 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 87-30=57 करोड़ रुपए ज्यादा.

6. जेफ डनहैम
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 05
कमाई – करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 90-30=60 करोड़ रुपए ज्यादा.

7. एमी शुमेर
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 04
कमाई – 113 करोड़
कपिल शर्मा की कमाई से 113-30=83 करोड़ रुपए ज्यादा.

8. टेरी फैटर
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 03
कमाई – 140 करोड़ रुपए
कमाई के मामले में कपिल शर्मा से 140-30=120 करोड़ रुपए ज्यादा.

9. जेरी सिएनफील्ड
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 02
कमाई – 291 करोड़
कपिल शर्मा की कमाई से 291-30=261 करोड़ रुपए ज्यादा.

10. केविन हर्ट
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 01
कमाई – 848 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 848-30 = 818 करोड़ रुपए ज्यादा.
आप अंदाजा लगा सकते है कितनी है कपिल शर्मा की कमाई – दोस्तों देखा आपने कपिल शर्मा इन 10 कॉमेडियन से कितने पीछे हैं. लेकिन  जरा सोचिए कि अकेले कपिल शर्मा जब लोगों को इतना हंसा सकते हैं, तो अगर ये सभी 11 एक जगह हो जाएं, तो दर्शकों की हंस-हंसकर क्या हालत हो जाएगी.
Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago