ENG | HINDI

ये 5 घरेलु उपाय जो आपके गंजे सर पर काले घने बाल उगा सकते है ! आजमाकर देख लीजिये !

गंजेपन के घरेलु उपाय

बालो का झड़ना – बालो में सफेदी – बालो से जुड़ी आम समस्याएं है, जो आसानी से हल हो जाती है.

गंजापन आने के बाद जब सिर में एक बार चिनाहट आ जाती है, तो उसको दूर कर सिर में फिर से बाल आना असंभव सा हो जाता है.

गंजेपन का इलाज़ भी बहुत ज्यादा महंगा और मुश्किल होता है. इसलिए इस गंजेपन का इलाज़ हर कोई नहीं करा पाता है.

ऐसे में घरेलु उपचार करके गंजापन दूर करना एक अच्छा और आसान तरीका हो सकता है.

तो आइये जानते है क्या है गंजेपन के घरेलु उपाय –

गंजेपन के घरेलु उपाय –

1 – प्याज का रस

प्याज को काट कर उसका रस  सिर के गंजे  वाली जगह पर रगड़ने से गंजापन धीरे धीरे दूर हो जाता है. लेकिन प्याज का रस तुरंत निकाल कर सिर पर रगड़ने से ही फायदा होता है.

2 – धनिया पत्ती का रस

हरा धनिया का रस निकाल कर सिर के गंजे वाली भाग पर लगाने से या धनिया का पेस्ट गंजे वाले स्थान पर लगाने से सिर में बाल आने लगते है.

3 – कड़ी पत्ती का पेस्ट

कड़ी पत्ती का पेस्ट गंजेपन के लिए रामबाण का काम करता है. गंजे सिर पर कड़ी पत्ती का पेस्ट लगाकर रखने सिर का गंजापन दूर हो जाता है और काले घने बाल निकलने लगते हैं.

4 – अरंडी का पत्ता

गंजापन हटाना है, तो अरंडी की पत्ती पीस कर सिर के गंजे वाले भाग में लगाने से सिर में नए बाल आने लगते है. अरंडी का तेल भी गंजापन ख़त्म करने के लिए एक अच्छा उपाय है. अरंडी के तेल के इस्तेमाल से गंजापन गायब होने के बाद दोबारा नहीं आता.

5 – मेथी के दानें

मेथी के दानो का पाउडर बनाकर उसको सिर पर लगाने से गंजेपन को दूर किया जा सकता है.

ये है गंजेपन के घरेलु उपाय – ये सारे गंजेपन के घरेलु उपाय सिर पर नए बाल लाने के लिए घरेलु तरीके है. इससे सिर का गंजापन हमेशा के लिए ख़त्म हो जाता है और बाल आ जाते है और बालों की खूबसूरती बनी रहती है.