ENG | HINDI

इन 5 चर्चों की मुलाक़ात आपकी क्रिसमस को यादगार बना देगी !

भारत के ऐतिहासिक चर्च

भारत के ऐतिहासिक चर्च – हर साल दीवाली के बाद साल के आखिरी त्यौहार क्रिसमस का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. क्रिसमस के साथ नए साल का जश्न भी मनाने के लिए लोग घर से बाहर किसी सुकून भरी जगह की तलाश करते हैं.

कई लोग अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं ताकि वो अपने परिवार के साथ क्रिसमस के दिन प्रेयर कर सकें और नए साल के जश्न को यादगार बना सकें.

इस साल अगर आप भारत के ऐतिहासिक चर्च की मुलाक़ात लेगे तो आपकी क्रिसमस यादगार हो सकती  हैं.

तो हम आपको बताते हैं भारत के 5 खास चर्चों के बारे में. जहां आप क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं और वहां के खुशनुमा माहौल में क्रिसमस को यादगार बना सकते हैं.

भारत के ऐतिहासिक चर्च –

1- बासिलिका बोन जीजस चर्च, गोवा

ओल्ड गोवा में स्थित बासिलिका बोन जीजस चर्च एशिया का सबसे बड़ा चर्च माना जाता है. सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित इस चर्च का निर्माण कार्य सन 1562 में शुरू किया गया था और करीब 90 साल बाद यह चर्च बनकर तैयार हुआ था.

लाल ईंटों और सफेद दीवारों से बना यह चर्च पहली नज़र में ही यहां आनेवाले लोगों का दिल जीत लेता है. इस चर्च में सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेष रखे गए हैं. क्रिसमस के मौके पर आकर आप यहां सुकून और शांति का अनुभव कर सकते हैं.

old-goa

1 2 3 4 5