ENG | HINDI

देखो पाकिस्तान कैसे बोल रहा है ‘जय श्री राम’

Hindu in Pakistan
  1. कटासराज मंदिर (चकवाल )

पाकिस्तान में भगवान शिव का ऐतिहासिक मंदिर ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. कटासराज जी का मंदिर भगवान शिव जी का ही मंदिर है. यह लाहौर से 270 किलोमीटर दूर है.

कहा जाता है कि यहाँ स्थित शिवलिंग की पूजा, पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान की थी. पांड़वों ने अपने अज्ञातवास के 4 साल कटासराज में ही बिताए थे. कटासराज मंदिर परिसर में बने जल कुंड की काफी धार्मिक विश्वसनीयता है.

Katasraj Temple - Pakistan

Katasraj Temple – Pakistan

कभी पाकिस्तान, भारत का ही अंग हुआ करता था. दोनों देशों में धार्मिक एकता थी, सद्भावना थी. हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई दोनों प्यार से रहते थे. 1947 में विभाजन हुआ, भारत में अधिकतर हिन्दू लोग आ गये और पाकिस्तान में हमारे मुस्लिम भाई चले गये. लेकिन आज भी हमारे धार्मिक स्थान जहाँ थे, वहीँ स्थित हैं.

पाकिस्तान में भगवान के मंदिर स्थित हैं, तो भारत में अल्लाह की मस्जिदें.

1 2 3 4 5

Article Categories:
विशेष