विशेष

अगर ये तसवीरें नहीं देखी तो आपने ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं देखा!

भारत चार रंग से बना है यह रंग हिन्दू, मुस्लिम सीख और इसाई के रंग है.

धर्म अनेक, जाती अनेक, वेश अनेक, भाषा अनेक, फिर भी सबका एक ही आशियाना, एक ही देश भारत.

भारत में हर धर्म मजहब और वर्ग के लोग रहते हैं जो आपस में लड़ते है और एक दुसरे से अनोखा प्यार भी करते है.

आपने इन चारों धुरी को  धर्म के नाम पे लड़ते देखा है, लेकिन इनका प्यार नहीं देखा. एक घर के चारो धर्म के बच्चे जितना लड़े लेकिन इनकी लड़ाई जैसी भयानक दिखती है, उतना ही अनोखा प्यार भी है.

तो आइये देखते है इनका अनोखा प्यार

धर्म की बेडी से न  जकडो इन्हें, इन्हें  बस प्यार की छायाँ में बढ़ने दो, ये उज्वल भारत की तस्वीर बनेगे, इन्हें बेमजहब ही पलने दो.

रक्षा बंधन की सबसे बेहतरीन तस्वीर जिसमे रक्षा बंधन के रेशमी धागे जो दो धर्म को प्यार के बंधन में बांध रहा है.

मजहब में क्या रखा है तू एक दिन हिन्दू बन जा मै एक दिन  मुस्लिम बन जाऊं.  देश की मिटटी और खून रंग एक हैं कभी तू कुरान उठा लेना तो मै कभी गणपति घर ले आऊं .

यह होली के रंग में प्रेम के रंग से भीगे भाई चारे की सबसे सुंदर तस्वीर है.

कंधे पे बजरंगी और हाथ में दान, इसका मजहब ना पूछना कोई यही है सच्चा हिन्दुस्तान.

राम ने भेजा था मुझको, जा कोई नेक इंसान ढूंढ ला. मुझे रहीम में मिली नेकी, तो मै क्यों पूछूं तेरा मजहब है क्या.

सारे रंग, फुल, यहाँ एक त्योहारों में मिलते है, ऐसे फूलों के रंग सिर्फ भारत में ही देखने को मिलते है.

रोटी का कोई धर्म नहीं होता, पानी की कोई जात नहीं होती, जहाँ इंसानियत जिन्दा है, वहां कभी मजहब की कोई बात नहीं होती है.

खेल खेल में कुछ ऐसा खेल गए कि खुश होने का बहाना मिल गया.

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हम वतन है हिन्दुस्तान हमारा, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा हमारा.

प्रेमी का कोई मजहब नहीं होता और प्रेम की कोई भाषा नहीं होती.

भारत में त्याहारों में मिठाई के अनेक रूप और स्वाद चखने को मिलते है लेकिन यह भाई चारे की मिठास की तुलना किसी स्वादिष्ट मिठाई से नहीं की जा सकती.

मुझे मजहब नहीं प्यार सिखाना, मुझे धर्म का ठेकेदार नहीं सिर्फ अच्छा इंसान बनाना.

जिससे अच्छी शिक्षा मिले ले लो, क्योकि कुछ अच्छी बाते गीता में कही गई है तो कुछ कुरान में भी छिपी है.

मजहब के नाम पे ना लड़ना कभी, मजहब के कारण प्यार छुप रहा है, तू भी इंसान, मै भी इंसान, लेकिन इस मजहबी लड़ाई से इंसानियत  मिट रही है.

इन सभी तस्वीरों में भारत की एकता और भाईचारे की तस्वीर दिखाई दे रही है यही भारत है और यही हिन्दुस्तानी है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

सुबह जल्दी उठना क्यों है जरूरी?

सुबह जल्दी उठने के फायदे - आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई राज में…

5 years ago

भारत के वो 5 कॉमेडियन जिनमें है रोते हुए व्यक्ति को हंसाने का दम !

भारत के कॉमेडियन - कहते हैं हंसाना सबसे मुश्किल काम होता है। हंसाने के लिए…

5 years ago

क्रिकेट इतिहास के ऐसे खिलाड़ी जो एक बार भी नहीं हुए शून्य पर आउट

खिलाड़ी जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुए - क्रिकेट के खेल में जब भी…

5 years ago

अगर आप है घूमने के शौकीन तो आपके लिए स्वर्ग है ‘अतुल्य भारत’ की ये जगहें !

भारत में घुमने की बेस्ट जगहें - घूमना-फिरना आखिर कौन नहीं चाहता। हर कोई भागदौड़…

5 years ago

क्या सच में अमेरिका के व्हॉइट हाउस में भटकता है पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का भूत ?

क्या भूत होते हैं या फिर ये महज एक वहम है। इस सवाल का जवाब…

5 years ago

अगर आपके बाल हो गए हैं सफेद तो घबराइए मत अपनाए ये आसान उपाय

सफ़ेद बालों को काला करने के उपाय - आजकल समय से पहले ही लोगों के…

5 years ago