ENG | HINDI

इन महिला खिलाडि़यों की कमाई का कोई सानी नहीं

Maria-Sharapova

महिला सशक्तिकरण का असर विश्‍व में दिखने लगा है।

महिला एथलीट्स अपनी काबिलियत को अलग ही अंदाज में साबित कर रही हैं।

वह खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी का पूरा आनंद उठा रही है। अब इन खिलाडि़यों के परिवार गर्व के साथ कहते हैं कि हां यह हमारी बेटी है।

कमाई के मामले में भी महिला खिलाडि़यों का कोई सानी नहीं है। किसी भी ब्रांड के प्रचार में अगर महिला खिलाड़ी की मौजूदगी है तो उस ब्रांड का हिट होना तय माना जाने लगा है। वह जितनी अपने खेल में मशहूर है, उतना ही कमाई में भी अव्‍वल हैं।

आइये जानते हैं विश्‍व की उन सात महिला खिलाडि़यों के बारे में, जिन्‍होंने ब्रांड्स को हिट किया और 2015 में कमाई में झंडे गाड़े।

मारिया शारापोवा-

रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा लगातार 11वें वर्ष फोर्ब्स की सूची के अनुसार कमाई के मामले में दुनिया की नंबर वन महिला खिलाड़ी बन गई। पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली 28 वर्षीया शारापोवा ने पुरस्कार के रूप में 6.7 मिलियन राशि हासिल की, लेकिन उनकी वर्ष की कुल कमाई 29.7 मिलियन डॉलर (1.93 अरब रुपए) रहीं। इसमें एपियरेंस मनी, विज्ञापनों से प्राप्त राशि, बिजनेस से प्राप्त मुनाफा आदि शामिल है। शारापोवा ने नाइकी, एवॉन, पोर्श, टैग हेयुअर, इवियान आदि का प्रचार किया।

Maria-Sharapova

1 2 3 4 5 6 7