Categories: क्रिकेट

हैप्पी बर्थ डे विराट कोहली: इतने दिलचस्‍प है विराट कोहली!

भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली आज 27 वर्ष के हो गए।

भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली को महान बल्‍लेबाज सचिन तेंडुलकर के उत्‍तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। विराट ने बल्‍लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए हैं, जिससे उनकी प्रतिभा और खेल के प्रति दीवानगी साबित भी होती है। विराट कोहली एक ब्रांड बन चुके हैं। उन्‍होंने बल्‍लेबाजी में बड़े-बड़े कारनामे रचते हुए लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

वो बतौर क्रिकेटर तो चर्चा का केंद्र रहते ही हैं, साथ ही वो विज्ञापन जगत और अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी मीडिया सुर्खियों में बने रहते हैं। आज हम यहां आपको विराट कोहली के बारे में ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आपके अंदर विराट के लिए और प्रेम बढ़ जाएगा।

क्रिकेट का इतना जुनून कि पिता की मौत भी न बन पाई बाधा

वर्ष 2006 में विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ पर्दापण मैच खेला था। मैच से ठीक पहले विराट कोहली के पास पिता के देहांत की खबर आई। टीम में विराट के साथियों के साथ सभी को लगने लगा कि शायद अपने पिता के देहांत के बाद विराट इस अत्‍यंत जरूरी मैच में ना खेलें। मगर उन्‍होंने सभी को चौंकाते हुए ने न सिर्फ कर्नाटक टीम के खिलाफ उस मैच में अपना पर्दापण किया, बल्कि 90 रनों की शानदार पारी भी खेली।

शतकों के बेताज बादशाह हैं विराट

वन-डे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक आठ क्रिकेटरों ने ही 20 वन-डे शतक लगाए हैं। इन आठ क्रिकेट खिलाडि़यों में विराट कोहली का नाम भी श‍ामिल है। शतकों के इस आंकड़े के बारे में बात करते हुए आपको एक बात यह भी बतानी आवश्‍यक हो जाती है कि इनमें से अधिकतर खिलाड़ी या तो संन्‍यास ले चुके हैं या संन्‍यास लेने के मुहाने पर खड़े हैं। इस समय तक विराट कोहली 23 शतक जमा चुके हैं और उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 183 रन है। विराट ने 27वें जन्‍मदिन तक अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 34 शतक जमाए है। 27वें जन्‍मदिन से पहले उनसे ज्‍यादा शतक सिर्फ सचिन तेंडुलकर (44) ने ही बनाए थे। वैसे वन-डे क्रिकेट में सबसे जल्‍दी 23 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम हैं।

विश्‍व कप में पर्दापण मैच में ही धुआंधार शतक

2011 विश्‍व कप विराट कोहली के लिए पहला विश्‍व-कप था। इसमें भी विराट कोहली ने रिकॉर्ड बनाया। विराट टीम इंडिया के इकलौते व पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने विश्‍व-कप के पर्दापण मैच में शतकीय पारी खेली हो। भारत ने आगे चलकर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया और 28 साल का सूखा खत्‍म करके विश्‍व कप खिताब जीता।

ये चीकू तो बड़ा स्‍वादिष्‍ट है

विराट कोहली का निक नेम चीकू है। उनका यह नाम कैसे पड़ा यह बहुत रोचक कहानी है। दरअसल, विराट अंडर-17 का मैच खेलने गए थे। अभ्‍यास करते समय उन्‍होंने टोपी उतारी तो हाथ में 6-7 बाल टूटकर बाहर आ गए। विराट को एक दोस्‍त ने सुझाव दिया कि बाल छोटे कराकर सिर पर तेल की मालिश करने से बाल बढ़ जाएंगे। विराट ने दोस्‍त की बात मानली और जाकर बाल कटा लिए। असल में उस समय विराट बहुत मोटे थे और उनका चेहरा भरा हुआ था। विराट जब अगले दिन मैदान में प्रैक्टिस करने पहुंचे तो कोच ने उन्‍हें चंपक कॉमिक का किरदार ‘चीकू’ कहकर पुकारा। इसके बाद से कोहली का निक नेम चीकू पड़ गया। खुद कोहली भी बतातें हैं कि टीम इंडिया का अगर कोई साथी उन्‍हें विराट बुला ले तो उन्‍हें समझ भी नहीं आता क्‍योंकि चीकू सुनने के वो आदि हो चुके हैं।

टॉप 10 बेस्ट ड्रेस्ड इंटरनेशनल मैन की सूची में हैं शामिल

क्रिकेट के मैदान से इतर विराट कोहली को निजी जिंदगी में बेहद स्‍टाइलिश माना जाता है। कपड़ों से लेकर टैटू हर चीज में विराट का नाम अग्रणी पंक्तियों में आता है। साल 2012 में हुए एक सर्वे में विराट को टॉप 10 बेस्ट ड्रेस्ड इंटरनेशनल मैन की सूची में शामिल किया गया था। इस सूची में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का भी नाम था।

विज्ञापन जगत में भी है खासा नाम

विराट कोहली वर्तमान समय में कई प्रमुख कंपनियों के विज्ञापन करते हैं। पेप्‍सी से लेकर टीवीएस बाइक के एड में विराट कोहली टीवी स्‍क्रीन पर छाए रहते हैं। एक आंकड़े के अनुसार, देश में विज्ञापन जगत में विराट कोहली चौथे सबसे अधिक रकम लेने वाले व्‍यक्ति हैं। विराट से आगे शाहरुख, धोनी और रणबीर कपूर का नाम आता है।

सीमा सुरक्षा बल के हैं ब्रैंड एम्बेसडर

साल 2013 में विराट कोहली को सीमा सुरक्षा बल का ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्‍त किया गया है। इससे पहले भी कई अन्‍य क्रिकेट खिलाडि़यों को इस तरह के पद दिए जा चुके हैं। विराट को सीमा सुरक्षा बल का ब्रैंड एम्‍बेसडर नई दिल्‍ली में बनाया गया।

वन-डे में नंबर एक खिलाड़ी भी रह चुके हैं विराट

मैदान पर रनों का अंबार खड़ा करने वाले विराट कोहली नवंबर 2013 में वनडे के नंबर एक खिलाड़ी बने। कोहली ऐसे तीसरे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी की वनडे रैंकिग में नंबर एक की पायदन पर पहुंचे। विराट से पहले यह कारनामा सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी भी कर चुके हैं।

रब ने बना दी जोड़ी

विराट कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री और पीके जैसी हिट फिल्‍में कर चुकीं अनुष्‍का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। अनुष्‍का और विराट पिछले काफी समय से साथ में हैं। विराट और अनुष्‍का 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग में मिले। इसके बाद दोनों में अच्‍छी दोस्‍ती हो गई। कई जगहों पर दोनों को एकसाथ देखा गया। इसके बाद तो दोनों की डेटिंग की अफवाहों की खबरों ने माहौल गर्मा दिया। अनुष्‍का शर्मा कई बार अपने प्रेमी विराट कोहली का मैच देखने मैदान में भी आ चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो विराट और अनुष्‍का जल्‍द ही शादी का ऐलान भी कर सकते हैं।

फुटबॉल में भी रखते हैं दिलचस्‍पी

विराट कोहली का फुटबॉल प्रेम ही है जो उन्‍हें एक फुटबॉल टीम का सह मालिक होने पर विवश कर देता है। इंडियन सुपर लीग में विराट कोहली एफसी गोवा टीम के सह मालिक हैं। इसी से विराट कोहली और फुटबॉल के प्रति उनके लगाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे विराट के पसंदीदा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो है, लेकिन उनकी पसंदीदा टीम आर्सेनल है।

सोशल मीडिया पर हैं हिट

मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली के अच्‍छे खासे प्रशंसक मौजूद हैं। माइक्रो ब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर विराट ने बीते अक्‍टूबर माह में चालीस लाख फॉलोवर्स का आंकड़ा पार किया है। ट्विटर पर क्रिकेट में विराट से अधिक बस सचिन तेंडुलकर के ही फॉलोवर्स हैं।

विराट कोहली के बर्थ-डे पर उनसे जुड़े कुछ रोचकदार तथ्‍य बताना चाहा क्‍योंकि देश को उनसे बड़े कारनामे करने की उम्‍मीद है। क्रिकेट पंडितों के अनुसार विराट कोहली को तेंडुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने का दावेदार माना जा रहा है। सचिन भी कह चुके हैं कि अगर कोई भारतीय खिलाड़ी उनका रिकॉर्ड तोड़ता है तो उन्‍हें कोई आपत्ति नहीं है। विराट के बर्थ-डे पर उनकी क्रिकेट के अलावा निजी जिंदगी और कुछ रोचकदार पहलूओं को आपके सामने लाने का प्रयास किया।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago