ENG | HINDI

हनुमान की प्रतिमा को छूने की इज़ाज़त नहीं महिलाओं को, लेकिन इस मंदिर में महिला रूप में है बजरंगबली!

girijabandh-hanuman-temple

Hanuman -girijabandh

राजा ने महामाया की पूजा अर्चना करके कुंड में तलाश शुरू की तो उन्हें हनुमान के ठीक उसी स्वरुप जैसी मूर्ति मिली जिस स्वरुप में राजा को हनुमान ने स्वप्न में दर्शन दिए थे. मूर्ति मिलने के बाद राजा ने मंदिर में मूर्ति की स्थापना करवाई और नवनिर्मित कुंड में स्नान किया. स्नान करते ही राजा के सभी रोग और कष्ट दूर हो गए.

कहा जाता है कि इस मंदिर में हनुमान का स्थान है और यहाँ आने वाले हर भक्त की मनोकामना हनुमान पूरी करते है.

1 2 3 4 5 6 7 8