ENG | HINDI

हनुमान जी को प्राप्त हुआ नोटिस, अब वक़्त है हनुमान जी के जवाब देने का!

lord hanuman

हनुमान जी का एक मंदिर बेगुसराय के लोहिया नगर में स्थित है.

मंदिर की मान्यता भी खूब बताई जाती हैं. आसपास से काफी संख्या में लोग हर मंगलवार और शनिवार को यहाँ आते हैं. लेकिन पिछले दिनों यहाँ के एक डिस्ट्रिक्ट सर्कल अफसर (सीओ) ने भगवान हनुमान को नोटिस भेजा है. नोटिस में लिखा है कि आपके मंदिर के कारण सड़क से आने-आने वालों को दिक्कत हो रही है.

आप अपना मंदिर यहाँ से हटा लें.

hanuman-gets-notice

नोटिस के बाद तनाव

हनुमान जी को नोटिस प्राप्त होने के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मजिस्ट्रेट के सामने पहुंचकर हंगामा किया. घंटों तक सड़कों को जाम रखा गया.घटना स्थल पर अधिकारीयों ने पहुंचकर मामले को सँभालने की कोशिश की.

हनुमान जी के भक्तों का कहना है कि किसी भी स्थिति में मंदिर यहाँ से कहीं नहीं जायेगा. यह जगह कई सालों से हनुमान जी की है. यहाँ सड़क आई है ना कि हनुमान जी सड़क के बीच में आये हैं. आवश्यकता हो तो सड़क को एक तरफ किया जा सकता है.

अभी हनुमान जी के जवाब का इंतज़ार

अभी सभी को हनुमान जी के जवाब का इंतज़ार है कि वह इस नोटिस का क्या जवाब अधिकारियों को भेजते हैं.

लेकिन कुछ भी हो अब कलयुग में पहले भगवान राम और फिर उनके सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी को नोटिस मिलना सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है.

Article Categories:
विशेष