धर्म और भाग्य

संकटमोचन हनुमान का स्त्रीरूप आपको आश्चर्यचकित कर देगा !

संसार में संकटमोचन हनुमान के कई मंदिर हैं मगर उन सभी मंदिरों से छत्तीसगढ़ का रतनपुर गांव का हनुमान मंदिर भिन्न है।

इसका भिन्न होने की वजह, हनुमान का स्त्रीरूप है।

दरअसल, रतनपुर गांव में हनुमान का स्त्रीरूप का दर्शन होता हैं। वो हनुमान जिनकी पूजा अक्सर कंवारे (बह्मचारी) किया करते हैं तो फिर हनुमान का स्त्रीरूप देखकर लोगों का आश्चर्य होना स्वाभाविक है।

छत्तीसगढ़ के इस गांव में हनुमान का स्त्रीरूप होने के पीछे कई मान्यता है जिनमें से एक है कि हनुमान की प्रतिमा दस हजार साल पुरानी है। जो भी भक्त श्रद्धा भाव से इस मंदिर के दर्शन करते हैं, उन सभी की मनोकामना पूरी होती है।

इस मान्यता की तरह गांव में हनुमान के नारी रूप की मूर्ती स्थापना के पीछे भी कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार- प्राचीन काल में रतनपुर के एक राजा थे पृथ्वी देवजू। राजा हनुमान जी के भक्त थे। राजा को एक बार कुष्ट रोग हो गया। इससे राजा जीवन से निराश हो चुके थे। एक रात हनुमान जी राजा के सपने में आए और मंदिर बनवाने के लिए कहा। मंदिर निर्माण का काम जब पूरा हो गया तब हनुमान जी फिर से राज के सपने में आए और अपनी प्रतिमा को महामाया कुण्ड से निकालकर मंदिर में स्थापित करने का आदेश दिया। जब राजा ने महामाया कुंड में भगवान हनुमान की प्रतिमा देखी तो वह नारी रूप में थी।

राजा ने भगवान के आदेश के अनुसार भगवान हनुमान की उसी नारी रूपी प्रतिमा की स्थापना कर दी।

हनुमान की प्रतिमा को स्थापित करने के बाद राजा ने कुष्ट रोग से मुक्ति एवं लोगों की मुराद पूरी करने की प्रार्थना की थी।

हनुमान जी की कृपा से राजा रोग मुक्त हो गया और राजा की दूसरी इच्छा को पूरी करने के लिए हनुमान जी सालों से लोगों की मनोकामना पूरी करते आ रहे हैं।

देखा जाए, भगवान हनुमान की स्त्री रूप की प्रतिमा की कथा विचित्र व विलक्षण हैं। जिसे कभी नहीं सुना गया। कथा के समरूप नारीरुपेण हनुमान की प्रतिमा भी विश्व में अनूठी है। जो छत्तीसगढ़ के रतनपुर गांव के अलावा अन्य किसी राज्य में देखने में नहीं मिलेगी।

Taruna Negi

Share
Published by
Taruna Negi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago