ENG | HINDI

दुनिया का पहला मैथुन बूथ, यहाँ आप कर सकते हैं ‘हस्त मैथुन’, बोले तो हैंड जॉब !

GuyFi Masturbation Booth In New York

क्या कभी कोई सोच सकता था कि इस तरह के प्रयोग भी कोई समाज में करेगा?

लेकिन इंसान कुछ चीज ही ऐसी है वह अजीब से अजीब काम करता है तभी तो यह अजीब किस्म का प्राणी है.

अब एक मैथुन बूथ को खोलकर, हस्त मैथुन करने के लिए यह तर्क दिया जा रहा है कि दिन में जब ऑफिस समय होता है तब पुरुष बहुत तनाव में होता है. सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच का समय तनावपूर्ण होता है. इसलिए अगर इस समय में हैंड जॉब कर ली जाए तो तनाव कम हो सकता है.

लेकिन समस्या यह है कि यह काम कहाँ आराम से किया जा सकता है. तब कंपनी ने फ़ोन बूथ की ही तर्ज पर हस्त मैथुन बूथ बनाये हैं.

कहाँ खोला गया है ऐसा पहला बूथ

एक अंग्रेजी न्यूज़ पोर्टल से प्राप्त हो रहीं ख़बरों के अनुसार विश्व में पहला बूथ न्यूयॉर्क सिटी में खोला गया है. इसका नाम –गाई फाई बूथ रखा गया है. कंपनी के मालिक का कहना है कि यह पुरुषों के तनाव को कम करेगा.

GuyFi Masturbation Booth In New York

लेकिन कुछ सामाजिक संस्थायें इसका विरोध भी कर रही हैं. बोला जा रहा है कि यह मानव सभ्यता के लिए कोई बहुत आवश्यक चीज नहीं है जिसे इस रूप में समाज के सामने परोसा जा रहा है.

कंपनी का काम मात्र धन पर है. इस तरह की चींजे जो संस्कारहीन हैं वह आने वाली पीढ़ियों पर गलत प्रभाव डाल सकती हैं.

आखिर क्यों मुफ्त है यह?

कंपनी ने इतना धन लगाकर कोई आईडिया आखिर क्यों फ्री में जनता के सामने पेश किया है?

यह एक सोचने वाला सवाल है. कम्पनी अभी तो तर्क दे रही है कि पुरुष लोग एन्जॉय करें और तनाव से मुक्त हों. लेकिन अभी अगर समाज के लोगों को इसकी आदत हो जाती है तो आगामी समय में जरुर बड़ा धन कमा सकती है. यह अभी न्यूयॉर्क में प्रयोग के तौर पर ही रखा गया है. आगे सोचना समाज को ही है कि क्या इसको जरूरत बनाना है या यहीं इसको खत्म कर देना है.