जीवन शैली

GST बिल लागू होने से बदल गयी है आपकी दुनिया! जानिये क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ है महंगा!

काफी खींचतान व राज्य सभा में अल्पमत के बावजूद आखिरकार मोदी सरकार GST Bill पर विपक्ष की सहमति बनाने में कामयाब हो ही गई.

GST Bill 16 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के अस्तित्व में आया था. इसके लागू होने से आम आदमी का बोझ पहले की अपेक्षा काफी कम होगा.

आइए आपको बताते हैं GST Bill में क्या सस्ता होगा और क्या महंगा.

1. GST Bill अर्थात् Goods and Service Tax Bill के लागू होने के बाद लेनदेन पर से वैट और सर्विस टैक्स ख्त्म हो जाएगा. इससे पहले के मुकाबले घर खरीदना सस्ता हो जाएगा. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में खाने का बिल भी सस्ता होगा.

2. GST Bill के तहत सिर्फ एक ही टैक्स लगेगा, जिससे आपकी जेब पर कम बोझ पड़ेगा. एयरकंडीशनर, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, वाशिंग मशीन सस्ती होंगी. अभी फिलहाल 12.5% एक्साइज और 14.5% वैट लगता है, जो जीएसटी के बाद सिर्फ 18% टैक्स लगेगा.

3. यदि आप छोटी कारें या फिर मिनी एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको 45 हजार रुपये सस्ती पड़ेंगी, क्योंकि इन गाड़ियों पर अभी कुल 30 – 44 फीसदी टैक्स लगता है. GST लगने पर इन पर यह टैक्स आधे से भी कम लगेगा.

4. GST Bill आने से केवल इंडस्ट्री और कंज्यूमर को ही फायदा नहीं होगा, बल्कि माल ढुलाई भी 20 फीसदी सस्ती हो जाएगी. इसका फायदा आम उपभोक्ताओं से लेकर लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री को भी होगा.

5. चाय-कॉफी, डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट 12% तक महंगे होंगे, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स पर अभी तक ड्यूटी नहीं लगती थी, जो कि GST Bill के बाद से टैक्स के दायरे में आ जाएंगे. इसके साथ ही डिस्काउंट वाला सामान भी महंगा होगा.

6. मोबाइल बिल, क्रेडिट कार्ड का बिल भी महंगा होने वाला है. अभी इस सर्विसेस पर 15% टैक्स (14% सर्विस टैक्स, 0.5% स्वच्छ भारत सेस, 0.5% कृषि कल्याण सेस) लगता है.

7. जेम्स एंड ज्वैलरी महंगी होगी, क्योंकि इस पर अभी 3% ड्यूटी लगती है जो, GST के बाद बढ़कर 17% तक हो जाएगी. अब इसे केवल मोटी आमदनी वाले ही खरीद पाएंगे.

8. रेडिमेड गारमेंट भी महंगे होंगे. अभी इन पर 4 से 5% वैट लगता है जो GST Bill लागू होने के बाद 12% हो जाएगा. कुछ अप्रत्यक्ष कर बढ़ेंगे, लेकिन ज्यादातर में कटौती होगी.

9. टेक्सटाइल भी महंगी हो जाएंगी. शराब और पैट्रोलियम समेत कुछ उत्पाद जो कि GST Bill के दायरे में नहीं आते हैं. उन पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. कुछ टैक्स में छूट और कुछ के पूरी तरह से खत्म होने पर टैक्स कलेक्शन का दायरा बढ़ेगा और सरकारी खजाने की आमदनी भी बढ़ेगी.

10. इस बिल के लागू होने के बाद सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, एडीशनल एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स, एडीशनल कस्टम ड्यूटी (सीवीडी), स्पेशल एडिशनल ड्यूटी ऑफ कस्टम (एसएडी), वैट/सेल्स टैक्स, सेंट्रल सेल्स टैक्स, मनोरंजन टैक्स, ऑक्ट्रॉय एंडी एंट्री टैक्स, परचेज टैक्स, लक्जरी टैक्स खत्म हो जाएंगे. इससे देश की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा. पूरा देश एक मॉर्केट हो जाएगा, जहां सभी राज्यों के बीच बेरोकटोक के ढुलाई हो सकेगी.

देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स का लागू होना टैक्स सुधार की दिशा में आजादी के बाद उठाया गया सबसे बड़ा कदम होगा. इससे देश की उन्नति के साथ ही आम आदमी के जीवन स्तर में भी बढौतरी होगी.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago