ENG | HINDI

GST बिल लागू होने से बदल गयी है आपकी दुनिया! जानिये क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ है महंगा!

GST Bill

काफी खींचतान व राज्य सभा में अल्पमत के बावजूद आखिरकार मोदी सरकार GST Bill पर विपक्ष की सहमति बनाने में कामयाब हो ही गई.

GST Bill 16 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के अस्तित्व में आया था. इसके लागू होने से आम आदमी का बोझ पहले की अपेक्षा काफी कम होगा.

आइए आपको बताते हैं GST Bill में क्या सस्ता होगा और क्या महंगा.

1. GST Bill अर्थात् Goods and Service Tax Bill के लागू होने के बाद लेनदेन पर से वैट और सर्विस टैक्स ख्त्म हो जाएगा. इससे पहले के मुकाबले घर खरीदना सस्ता हो जाएगा. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में खाने का बिल भी सस्ता होगा.

gst bill

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Article Tags:
·
Article Categories:
जीवन शैली