ENG | HINDI

बारहवीं के बाद सुरक्षित नौकरी पाने के लिए करें ये काम

बारहवीं के बाद

बारहवीं के बाद – नौकरी को लेकर लिया गया एक  सही फैसला हमारी जिंदगी को संवार सकता है।

सभी जानते हैं कि प्राइवेट नौकरियों से ज्‍यादा सरकारी नौकरी ज्‍यादा सुरक्षित होती हैं। सरकारी नौकरी में आपकी जॉब कभी भी किसी भी समय हाथ से नहीं जा सकती है। सरकारी नौकरी करने के और भी कई फायदे हैं इसलिए बारहवीं के बाद आपको सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देनी चाहिए।

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए आप बारहवीं के बाद – बारहवीं पास करते ही तैयारी शुरु कर सकते हैं।

बारहवीं के बाद –

1 – एसएससी स्‍टेनोग्राफर (ग्रेड सी और डी)

सरकारी नौकरी में इन दोनों ही पदों के एक कॉमन एग्‍जाम देना पड़ता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए आपका बारहवीं पास होना जरूरी है। इस जॉब के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। ऑब्‍जेक्‍टिव एग्‍जाम के आधार पर यहां आपका चयन हो सकता है। इसके बाद स्किल स्‍कल टेस्‍ट देना होगा।

2 – लोअर और अप्‍पर डिवीजन क्‍लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर और पोस्टिंग असिस्‍टेंट

सरकारी नौकरी के इन सभी पदों के लिए एग्‍जाम का प्रबंध एसएससी द्वारा किया जाता है। इन सभी पदों के लिए सबसे पहले एंट्री लेवल टेस्‍ट देना पड़ता है। इस जॉब के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को स्किल टेस्‍ट देना पड़ता है। ये पास करने के बाद नौकरी मिल जाती है।

3 – असिस्‍टेंट लोको पायलट, रेलवे क्‍लर्क, स्‍टेशन मास्‍टर, टिकट कलेक्‍टर

इन पदों पर नौकरी पाने के निए आपकी उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए परीक्षा का प्रबंध भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड करता है। भारत में 21 ऐसे बोर्ड हैं जो रेलवे में भर्तियां करवाते हैं।

4 – भारतीय सेना

बारहवीं पास करने के बाद आप भारतीय सेना में भी भर्ती हो सकते हैं लेकिन ध्‍यान रखें सेना में भर्ती होने के लिए जवानों को बहुत कड़ी ट्रेनिंग से गुज़रना पड़ता है।

5 – भारतीय नौसेना

अगर आपने बारहवीं में साइंस ली थी तो आप भारतीय नौसेना में किसी पद के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

बारहवीं के बाद बिना कोई कोर्स किए आप इन नौकरियों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं लेकिन इस काम को पूरा करने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है क्‍योंकि सरकारी नौकरी पाना कोई आसान बात नहीं है।