सोशल मीडिया

गूगल के इन फीचर्स के बारे में नही पता होगा आपको, फायदे जान उङ जायेंगे होश !

गूगल के फीचर्स – गूगल दुनियाभर में सर्च के लिए यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है ।

गूगल का गूगल क्रोम लोग सर्च के लिए अपने कंम्प्यूटर , लैपटाप और दूसरे डिवाइज में  यूज करते है । लेकिन  क्या आप जानते गूगल क्रोम में बहुत से एसे फीचर्स मौजूद है जो काफी फायदेमंद  है हालांकि इनकी जानकारी न होने की वजह से ज्यादातर लोग इन फीचर्स को यूज नही कर पाते । लेकिन इन फीचर्स के जरिए आप जान पाएंगे । गूगल सिर्फ सर्च  के अलावा इन चीजों में भी काम आता है ।

गूगल के फीचर्स –

साइट्स के पासवर्ड को मैनज करने का फीचर

आप अलग – अलग साइट्स और एट्स पर अपनी आईडी बनाते होंगे ।  लेकिन हर साइट के पासर्वड को याद रख पाना नाॅट पोसीबल । ऐसे में गूगल आपकी मदद कर सकता है । गूगल क्रोम के जरिए आप अपने अलग अलग साइट्ह के पासवर्ड को मैनज कर सकते है इसके लिए आपको करना बस इतना होगा कि सेटिंग्स में जाकर “एडवांस ” आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद  मैनेज पासवर्ड्स पल क्लिक करके पासर्वडस सेव करने होंगे । इसे आप बिना याद रखे भी साइट्स पर आईडी बना सकते हैं।

अनचाहे विज्ञापनो को बंद करने का आसान तरीका

जब हम नेट पर सर्फिंग करते है उस वक्त हम सबसे ज्यादा इरिटेट साइट्स पर चलने वाले अनचाहे विज्ञापन और पाॅप अप से परेशान होते है। इन विज्ञापनों और पाॅप अप साइट्स को बंद करने के लिए गूगल की सेंटिग्स पर जाए और यहां पर “more tool” आप्शन में जाकर एक्टेशंन को इंस्टोल करें। ये आपको अनचाहे विज्ञापनों और पाॅप अप साइट्स को ब्लॉक करने में मदद करेगा ।

मल्टीपल प्रोफाइल बनाने का फीचर

आप में से शायद जो लोग क्रोम को अच्छे से चलाना जानते है वो इस फीचर हे वाकिफ होंगे । ये फीचर है गूगल क्रोम पर मिलटी प्रोफाइल फीचर । इस फीचर का इस्तेमाल करने से आप अपने पर्सनल , प्रोफेशनल कामों की हिस्ट्री को अलग अलग मैनज कर सकते हैं ।इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है । आपको सेंटिग्स में जाकर क्रोम पर अपना लॉगिन
करके आईडी बनानी है इसके बाद “manage people” पर जाकर  “add another people ” आप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आप कितने भी प्रोफाइल बना सकते हो । और अपने अलग अलग कामो की हिस्ट्री को अलग अलग सेफ कर सकते है । ओर इसमें पासवर्ड से लाॅक भी लगा सकते है ।

साइट्स को रि -ऑपन करने के लिए यूजड कीज

कई बार ऐसा होता है कि हम लैपटॉप या कंम्प्यूटर पर गगूल क्रामो पर कोई जरुरी काम कर रहे होते है लेकिन कई बार बैटरी डाउन या क्रैश की वजह से साइट बंद हो जाती है । लेकिन आप गूगल पर इसी साइट पर दोबारा “control shift r ” की मदद से जा सकते है । “control shift r”  से बंद टैग दोबारा रिओपन हो जाते है ।

कई बार हम मलटीपल साइट्स को यूज कर रहे होते है जिस वजह से इन सब साइट्स पर एक साथ रह पाना या इन्हे मैनज कर पाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन इस समस्या का भी सोल्यूशंस गूगल के पास है इसके लिए आपको “control shift d ” का यूज करना है इसे गूगल पर उस वक्त यूज कर रहे सभी साइट्स बुकमार्क पर बन जाएगा ।

इन सभी गूगल के फीचर्स  की मदद से आप दूसरे ज्यादा स्मार्ट यूजर बन जाएंगे जिनके पास हर प्रॉब्लम का सैल्यूशन है।

Preeti Rajput

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago