विशेष

औरंगजेब की बर्बादी का कारण बना यह वीर योद्धा! सर कटा लिया पर हिन्दू धर्म को नहीं छोड़ा था

सन 1666 में देश के उत्तर पूर्वी रियासतों पर औरंगजेब का कब्ज़ा था.

जैसा की शुरुआत से ही देश के कुछ हिस्से कृषि के लिए मशहूर रहे हैं तब भी यह क्षेत्र कृषि के लिए जाना जाता था.

औरंगजेब ने तब हुकूम सुनाते हुए अचानक से खेती पर कर बढ़ा दिया था. यह जानता था कि ऐसा करने से छुटपुट आन्दोलन तो होने ही हैं.

दिल्ली से कुछ ही दूरी पर एक गाँव पड़ता है जिसका नाम है तिलपत गाँव. तब गाँव के सरदार गोकुल सिंह थे. गाँव के लोगों ने तब कर भरने से मना कर दिया था.

औरंगजेब गोकुल सिंह की बहादुरी से अच्छी तरह वाकिफ था. वह चाहता था कि गोकुल सिंह हमारे साथ जुड़ जाये तो कर लेने में आसानी होगी.

तब तिलपत में हुआ भयंकर युद्ध

जब औरंगजेब को लगा कि अब गोकुल सिंह मनाने वाला नहीं है तब उसने इस गाँव पर हमला कर दिया.

सामने जाटों की सेना थी जो औरंगजेब की सेना से टक्कर लेने के लिए खड़ी हुई थी. युद्ध शुरू हुआ तो सबसे पहले गांव के किले को तोपों से उड़ा दिया गया. कहते हैं कि यह युद्ध जाटों का औरंगजेब के खिलाफ पहला युद्ध था.

या बोल सकते हैं कि गोकुल सिंह ऐसा पहला जाट था जो औरंगजेब से टक्कर ले रहा था. पहले औरंगजेब ने अपने सेनापति अब्दुल नबी खां को युद्ध के लिए भेजा. अब्दुल नबी खा की गोकुल सिंह की हवा निकाल दी. नबी खां की सेना भागने पर मजबूर हो गयी थी. इसके बाद औरंगजेब ने अपने दूसरे सेनापति रादअंदाज खा को भेजा और उसका भी यही हस्र हुआ. दो बार हारने के बाद औरंगजेब खुद एक बड़ी सेना लेकर युद्ध के मैदान पर आया.

तब कहते हैं कि एक भयंकर युद्ध हुआ.

गोकुल सिंह को इस बार अपनी हार नजर आने लगी थी लेकिन फिर भी उसने युद्ध भूमि में शहीद होना स्वीकार किया लेकिन अब युद्ध से भागना उसे स्वीकार नहीं था.

इतिहास की किताबों में इस युद्ध की तारीख 10 मई 1666 बताते हैं. भयंकर संघर्ष चल रहा था. औरंगजेब एक बार को घबरा चुका था. उसकी सल्तनत हिल चुकी थी. औरंगजेब के 4000 सैनिक मार दिए गये लेकिन गोकुल की सेना के भी 5000 वीर योद्धा शहीद हो चुके थे.

जब औरंगजेब ने गोकुल सिंह को मुसलमान बनने को कहा

अंत में गोकुल को युद्ध में गिरफ्तार कर लिया गया. औरंगजेब ने गोकुल की जान को बचाने के लिए शर्त रखी कि वह मुसलमान बन जाये. लेकिन गोकुल ने इस बात को स्वीकार नहीं किया. उसको हिंदुत्व से प्यार था और वह हिन्दू पैदा हुआ था इसलिए हिन्दू ही मरना चाहता था.

जनता को आतंकित करने के लिए गोकुल सिंह को आगरा किले पर टुकड़े-टुकड़े कर कटवा दिया और इस तरह से गोकुल सिंह जैसा योद्धा शहीद हो गया.

लेकिन इस वीर योद्धा की शहीदी खराब नहीं हुई, मरने से पहले गोकुल के बलिदान ने मुग़ल शासन के खात्में की नींव रख दी थी.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago