ENG | HINDI

मंदिर में चोरी करना पाप नहीं महापाप है, लेकिन इस मंदिर में चोरी करने पर पूरी होती है मन्नत!

Devi Durga

इस कथा के अनुसार जब दक्ष के यज्ञ कुंड में कूद कर सती ने अपने प्राण त्याग दिए थे शिव क्रोधित होकर उनके शरीर के साथ सृष्टि का अंत करने निकल गए थे.

sati-shiv

ऐसे में विष्णु ने शिव का क्रोध शांत करने के लिए सती के शरीर को सुदर्शन चक्र की सहायता से कई टुकड़ों में बाँट दिया. जिस जिस स्थल पर देवी के कटे अंग गिरे थे वहां एक शक्ति पीठ की स्थापना की गयी.

कहा जाता है कि चूड़ामणि देवी मंदिर के स्थान पर सती के हाथ के कंगन गिरे थे. इसलिए इस मंदिर को चूड़ामणि माता के नाम से जाना जाता है.

हर वर्ष नवरात्री के मौके पर यहाँ मेला लगता है और देश भर से लाखों की तादाद में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने आते है और अपने साथ चोरी का गुड्डा लेकर जाते है.

1 2 3 4 5