संबंध

वक्त और पैसा बचाने के लिए अपने ही दोस्तों से शादी कर लेते हैं इस देश के लोग

दोस्तों से शादी – बढ़ती महंगाई केवल भारत में ही नहीं है यह दुनिया के अन्य देशों में भी मौजूद है जिसके कारण लोगों को ना जाने अपना बजट संभालने के लिए क्या-क्या कोशिशें करनी पड़ रही हैं. अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह की महँगाई है जैसे की अगर कही फूड्स और लग्जरीआइटम्स महंगे हैं तो कई देशो में ग्रेजुएशन जैसी चीजे महँगी हैं जिनके चलते लोगों को अधिक से अधिक काम करना पड़ता है लेकिन उसके बावजूद कई जगहों पर सैलरीटेक्स के कारण लोगों का बजट मात खा जाता है.

इन तरह कि समस्याओं से बचने के लिए हालात कुछ यूँ हो गए हैं कि अब कई देशों में लोगों ने अपने दोस्तों से शादी करना शुरु कर लिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि दोस्त से शादी करने का क्या फायदा तो बता दे की दोस्तों से शादी करने पर आपको कोएऐग़्रांड पार्टी या दहेज नहीं देना पड़ता और आप दोनों को पहले से ही एक दूसरे की इनकम कन्डिशन पता होती है. तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से देश हैं जहा ऐसा प्रचलन चला है.

१ – ब्राजील

ब्राजील एक साउथअमेरीकन देश है जहा की आबादी २० करोड़ से भी अधिक है. यहाँ कि बदलती सरकार के कारण लोगों को कई तरह की पैसों की समस्याएँ झेलनी पड़ती हैं जिनके कारण यहाँ लोग अपने बेस्टफ्रैंड से शादी करना शुरु कर चुके हैं. सभी का एक ही कहना की दो अलग-अलग घर लेने से बेहतर है की हम दोनों दोस्त शादी कर के एक ही घर में रह ले, इस से 30-40% खर्च बचेगा.

२ – भारत

हैरान मत होये भारत भी इस विषय में ज्यादा पीछे नहीं है. यह की महँगाई से तो हम सभी वाकिफ हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं की हमारे यहाँ बड़े-बडे शहरों में लोग पैसे बचाने के लिए अपने ही दोस्तों से शादी कर रहे हैं? अगर नहीं तो बता दे की इस मामले में मुम्बई और दिल्ली के लोग सबसे आग हैं, जिनमे अधिकतर लोग बाहरी शहरों से आके यहाँ स्थित हुए हैं. यहाँ पर ज्यादातर महिलाओं की एक ही मजबूरी होती है और वो है दहेज जिसके कारण उन्हें अपने दोस्तों से शादी करने पर मजबूर होना पड रहा है.

३ – फ्रांस

फ्रांसदुनिया के सबसे ओपन माइंडेड देशों में आता है जहा आप जो चाहे वो कर सकते हैं आपको कोई कुछ नहीं कहेगा. इसी ओपन माइंडेड सोच का फायदा उठाते हुए यहाँ के युवा अपने दोस्तों से शादी कर रहे हैं, यहाँ लोगो का मानना है की सरकार को इतना टैक्स अकेले देना तो बेहद मुश्किल है और अगर शादी कर ली तो घर का सारा एक्स्पेंस दो लोगों में बट जाएगा जिससे दोनों ही लोगों को फायदा पहुंचेगा. साथ ही हम दोस्त एक दूसरे को इतने लम्बे समय से जानते हैं की शादी के बाद मिसअंडरस्टैंडिंग जैसी चीज आ ही नहीं सकती.

तो दोस्तों बडती महँगाई तो शायद ना रुके और लोगों के पैसे बचाने के अनोखे तरीके भी नहीं, लेकिन हाँ अपने दोस्तों से केवल पैसे बचाने के शादी करने से बेहतर और भी कई विकल्प हैं जिन्हें आप आसानी से अपना सकते हैं.

 

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago