ENG | HINDI

इन टोटको से गणेशजी आप पर हमेशा प्रसन्न रहेंगे और आप धनवान और यशवान बने रहेंगे!

गणेशजी के टोटके

सृष्टि में एक मात्र भगवान है जो विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, धनदाता, विद्यादाता, और सब देवों में प्रथम पूज्य है.

भगवान गणेश एक मात्र देव है जो हर देवी देवता से पहले पूजे जाते है, हर कार्य को प्रारंभ करने से पहले स्थापित किये जाते है, और हर विघ्न का हरन कर मंगल करते है.

इसलिए सिर्फ इस एक देव को प्रसन्न करके धन, विद्या, बुद्धि, बल, ज्ञान, संपत्ति, यश की प्राप्ति की जा सकती है और सारे ग्रह दोष को दूर किया जा सकता है.

आइये जानते हैं क्या है वो गणेशजी के टोटके 

लड्डू का भोग

गणेश जी  को लड्डू अति प्रिय है. इसलिए गणेशजी पर लड्डू  का भोग लगाया जाता है.  गणेशजी की मूर्ति के सामने प्रति दिन बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से गणेशजी प्रसन्न रहते है और भोग लगाने वाले की हर इच्छा को पूरी करते है. सारे रुके काम पुर होते है. मन में आई इच्छा भी पूर्ण हो जाती है. लड्डू के भोग को आसपास के लोगो में ही बांटे. उसको बचाकर गलती से न रखे.

laddu

1 2 3 4 5