ENG | HINDI

फ्रेंडशिप से ज्यादा और रिलेशनशिप से कम – रिश्ते का नया ट्रेंड फ्लर्टेशनशिप

feature

जो लोग अपने रिलेशनशिप के टूटने से डरते है या फिर कोई कमिटमेंट करे या ना करे इस उलझन में है.

मतलब वो इस बात को लेकर श्योर नहीं रहते हैं कि किसी रिश्ते को वो शादी के अंजाम तक ले जाएंगे या नहीं या फिर किसी सीरियस रिलेशनशिप में पड़े की नहीं. उनके लिए बीच का रास्ता निकला है फ्लर्टेशनशिप.

विदेशों में तो इसका प्रचलन काफी वक्त पहले से है लेकिन भारत में ये कॉन्सेप्ट धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा हैं.

क्या है फ्लर्टेशनशिप :-

जब कोई रिश्ता दोस्ती से ज्यादा और रिलेशिप से एक कदम दूर होता है तो उसे फ्लर्टेशनशिप कहा जाता हैं. इस तरह के रिलेशशिप की ऑफिशियल इन्फार्मेशन भी किसी को नहीं दी जाती हैं, यानि इसे पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया जाता हैं.

one

1 2 3 4 5 6