Categories: बॉलीवुड

भारतीय फिल्मों में दिखी ये विदेशी बालाएं

फ़िल्म Singh is Bling जल्दी ही रिलीज होने वाली है.

इस फ़िल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर सरदार बने हैं. इससे पहले वो Singh is King फ़िल्म  में पगड़ी में नजर आए थे. Singh is King और Singh is Bling में एक बात तो कॉमन है.

इन दोनों ही फ़िल्मों में अक्की की कोस्टार का रोल विदेशी बालाएं कर रही है. जहां Singh is King में उनकी कोस्टार सात संमदर पार से आई कैटरीना थी तो वहीं Singh is Bling में विदेशी बाला एमी जैक्सन उनकी कोस्टार है. एमी एक ब्रिटिश मॉडल है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फ़िल्मों से की थी. ब्रिटिश  मूल की होने के बावजूद फ़िल्म एक था दीवाना में इन्होंने एक साउथ इंडियन लड़की का रोल किया था.

आज हमारा विषय है भारतीय फिल्मों में दिखी गयी विदेशी बालाएं –

1.   एमी जैक्सन

2.  केस्निया-

इस रशियन एक्ट्रेस को कोई कैसे भूल सकता है भला. इन्होने फ़िल्म मेरा नाम जोकर में सर्कस में काम करने वाली रशियन लड़की का छोटा मगर यादगार रोल किया था.

3.   जैनिफर कपूर-

शशी कपूर की पत्नी जैनिफर ब्रिटिश मूल की थी. जूनून और 36 चौरंगी लेन जैसी चुनिंदा फ़िल्मों से उन्होंने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी.

4.   रशेल शैली-

ऑस्कर नॉमिनेटेड फ़िल्म  लगान में ब्रिटिश अदाकारा रशेली शैली ने ऐसी ब्रिटिश लड़की का रोल प्ले किया था. जो एक भारतीय से प्यार करने लग जाती है.

5.   कैटरीना कैफ-

कई विदेशी एक्ट्रेस ने भारतीय फ़िल्मों में लक आजमाया. कुछ बेहतरीन अदाकारा भी थी लेकिन अपने विदेशी लुक के वजह से लंबे वक्त तक टिक नहीं पाई. कैटरीना इस मामले में अपवाद है. कैटरीना की मां ब्रिटिश है तो वहीं पिता कश्मीरी मूल के है.

6.   नरगिस फकरी-

नरगिस अमेरिका की टॉप मॉडल रह चुकी है. ये आधी चेक और आधी पाकिस्तानी मूल की है. रॉकस्टार से लांच हुई नरगिस फकरी फ़िल्म मद्रास कैफे में बेहतरीन परफार्मेंस दे चुकी है.

7.   बारबरा मोरी-

इस स्पैनिश मूल की एक्ट्रेस ने फ़िल्म काईट्स में ऋतिक के साथ काम किया था. अपनी बेहतरीन  एक्टिंग के बावजूद ये बॉलीवुड में टिक नहीं पाई.

8.   गिजेल मोन्टेरियों-

लव आजकल में पंजाबी कुड़ी का रोल करने वाली गिजेल को देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि वो ब्राजील से आई है.

9.   लिजा रे-

वैसे तो लिजा रे के पिता बंगाली हिन्दू और मां पोलैंड की है लेकिन इनका जन्म कैनडा में हुआ है साथ ही परवरिश भी वहीं हुई है. भट्ट कैंप की फ़िल्म कसूर के जरिए उन्होने हिन्दी फ़िल्म में किस्मत आजमायी. इस फ़िल्म के  कुछ सालों बाद रिलीज हुई इंडो कैनेडियन फ़िल्म वाटर के जरिए उन्हे काफी सराहना मिली. इस फ़िल्म में उन्होने बनारस की विधवा का रोल किया था.

10.   जैक्लिन फर्नाडेज- मिस श्रीलंका रह चुकी जैक्लिन ने फ़िल्म अलादिन के जरिए डेब्यू किया था. ये फ़िल्म फ्लॉप रही लेकिन मर्डर टू और किक जैसी फ़िल्मों के साथ जैक्लिन ने भी बॉलीवुड में अपनी उपस्थिती दर्ज करा दी है.

ये तो थी वो विदेशी बालाएं जो अपने विदेशी चेहरों के बावजूद यादगार या फिर लोकप्रिय किरदार निभाने में कामयाब रही.

कुछ ने भाषाई बाधा के बावजूद अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल का प्रदर्शन किया. देसी बॉयज फ़ेम ब्रुना अब्दुला, सनी लियोनी जैसी विदेशी बालाएं भी सात समंदर पार से  बॉलीवुड में अपना लक आजमाने यहां आ पहुंची हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago