कैरियर

ये 5 एक्टर एक्टिंग में फ्लॉप रहे लेकिन बिजनेस में सुपरहिट!

फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर जो है सफल बिजनेसमैन – बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता-अभिनेत्रियाँ हुए है जो फिल्मों में उतने सफल नहीं हो पाए, लेकिन बिजनेस में उन्होंने सफलता के झंडे गाड़े है।

आज हम आपको ऐसे ही 5 फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर जो है सफल बिजनेसमैन – एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है जो फिल्मों में फ्लॉप रहे लेकिन दूसरे क्षेत्रों में सफल रहे है।

फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर जो है सफल बिजनेसमैन –

1 अर्जुन रामपाल-

मॉडलिंग से बॉलीवुड में आये अर्जुन रामपाल को फिल्मों में सफलता तो मिली लेकिन वे मल्टीस्टार कास्ट फिल्मों के हीरो ही रहे। सोलो हीरो वाली उनकी फिल्में कम ही चली है। लेकिन अर्जुन बिजनेस के मामले में हमेशा हिट रहे है। उनकी चेसिंग गणेशा नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी है। इसके अलावा दिल्ली में उनका एक बार भी है। इन दोनों ही बिजनेस में अर्जुन काफी सफल रहे है।

2 डीनो मोरिया-

एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद डीनो मोरिया ने फिल्म निर्माण में हाथ आजमाया और अपने प्रोडक्शन हाउस ‘क्लोकवर्क फिल्म्स’ के जरिये जिस्म-2 का निर्माण करवाया। इसके अलावा वो क्रेप स्टेशन कैफ़े नाम के रेस्टोरेंट के मालिक भी है। इतना ही नहीं वे एक फिटनेस कम्पनी भी चलाते है।

3 सुष्मिता सेन-

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने के बाद फिल्मों में एंट्री की थी। उनकी कुछ फ़िल्में तो चली लेकिन सुष्मिता वो जादू बरक़रार नहीं रख सकी। शायद इसलिए उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाया और वे काफी सफल भी है उनका तंत्र एंटरटेनमेंट नाम से एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। इसके अलावा उनका दुबई में एक ज्वेलरी स्टोर भी है।

4 उदय चोपड़ा-

यश चोपड़ा जैसे फिल्ममेकर के बेटे होने के बाद भी उदय चोपड़ा एक्टिंग में फ्लॉप ही रहे। उनके खाते में सिर्फ मोहब्बतें और धूम सीरिज की फिल्मे है। लेकिन इनमे भी उदय लीड रोल में नहीं थे। एक्टिंग में असफल रहने के बाद उदय हॉलीवुड चले गए और वहां पर प्रोड्यूसर बन गए। उनके बैनर तले फिल्में और टीवी सीरीज बन चुकी है जो कि काफी हिट साबित हुई है।

5 ट्विंकल खन्ना-

ट्विंकल खन्ना भी एक्टिंग में सफल नहीं रही। उनके पिता, माँ और पति जैसी सफलता उनको नहीं मिल पाई। तभी उन्होंने अपने अंदर के राइटर वाले टैलेंट को पहचाना और आज ट्विंकल एक सफल लेखिका है। उनकी बुक Mrs. Funnybones बेस्ट सेलर साबित हो चुकी है। इसके अलावा ट्विंकल का इंटीरियर डिजाईन का भी बिजनेस है। साथ ही वे अक्षय के साथ Grazinh Goat Pictures नाम की फिल्म कम्पनी की मालकिन भी है।

ये फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर जो है सफल बिजनेसमैन – ये है वे 5 सितारें जिन्हें एक्टिंग में उतनी सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन बिजनेस में ये काफी सफ़ल साबित हुए है।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago