ENG | HINDI

किसी शाही महल से भी ज़्यादा आलीशान हैं ये 10 क्रूज

लक्ज़रियस क्रूज़

लक्ज़रियस क्रूज़ – क्रूज़ की सवारी का अलग ही मजा है.

समंदर की ठंडी हवाओं के साथ यात्रा करना भला किसे नहीं अच्छा लगता, तभी तो हनीमून कपल के बीच क्रूज़ ट्रिप बहुत पॉप्युलर है. ये थोड़ा महंगा होता है, मगर बहुत मज़ेदार और यादगार अनुभव बन जाता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे लक्ज़रियस क्रूज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी शाही महल से कम नहीं हैं. अगर आपके पास बजट है तो आप भी इन शानदार क्रूज़ की सवारी ज़रूर करिए.

लक्ज़रियस क्रूज़ –

१ – नॉर्वेजियन एपिक

ये शानदार क्रूज दुनिया का दसवां सबसे बड़ा जहाज है. इसमें एक साथ 4100 पैसेंजर्स सफर कर सकते हैं. ये जहाज जून 2010 में लॉन्च हुआ था. ये जहाज 40 चौड़ा, 330 मीटर लंबा और 61 मीटर ऊंचा है. इसमें आपको प्राइवेट पूल, जिम, स्पा जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही इसमें 20 से ज्यादा डाइनिंग के विकल्प हैं.

२ – लिबर्टी ऑफ द सी

ये एक इंटनेशनल क्रूज है, जिसमें 4960 लोग यात्रा कर सकते हैं. इस जहाज में लगभग 1300 लोगों का स्टाफ है. क्रूज की खासियत इसमें बने अलग-अलग हिस्से हैं. हर हिस्से में खास सुविधाएं दी जाती है. 2007 में बने इस शिप में स्पा, फिटनेस सेंटर जैसी सभी आलीशान चीजें मौजूद हैं.

३ – नार्वेजियन इस्केप

जर्मनी में बना ये जहाज लगभग 325 मीटर लंबा है और इसमें 4266 पैसेंजर्स एकसाथ सफर कर सकते हैं. ये क्रूज अपनी बनावट के लिए मशहूर है. इसमें कई शानदार बालकनियां और अंडरवाटर ओसियन व्यू मौजूद है.

४ – नॉर्वेजियन जॉ

लगभग 42 मीटर की चौड़ाई वाला ये जहाज 334 मीटर लंबा है. ये क्रूज 20 हिस्सों में बना है, जिसमें 3883 यात्री सफर कर सकते हैं. इस जहाज में एक खास हिस्सा बनाया गया है, जिसे ‘हेवन’ यानी स्वर्ग कहा जाता है.

५ – ओवेशन ऑफ द सी

ये जहाज 2016 में लॉन्च हुआ है और बहुत ही कम समय में टॉप 10 की लिस्ट का हिस्सा बन गया. लगभग 348 मीटर लंबा ये क्रूज 22 नॉट्स (समुद्री गती) की स्पीड से चल सकता है. 2090 केबिन वाले इस शिप में एक साथ 4905 लोग सफर कर सकते हैं. इस क्रूज में वाटर पार्क, कसीनो जैसी कई शानदार चीजों का मजा लिया जा सकता है.

६ – एंथम ऑफ द सी

फरवरी 2015 में बनाया गया ये जहाज 22 नॉट्स (समुद्री गती) की स्पीड बड़ी ही आसानी से हासिल कर सकता है. ये क्रूज़ 20 हिस्सों में बंटा है जिसमें 4905 लोग एकसाथ सफर कर सकते हैं. इसमें कुल 1570 कमरे हैं, जिनमें केबिन, अंडरवाटर रूम और ओसियन व्यू रूम शामिल है.

७ – क्वांटम ऑफ द सी

शंघाई से कोरिया और जापान तक चलने वाला ये जहाज 2014 में बना है. इसमें 4180 यात्री एक साथ जा सकते हैं. यह क्रूज 16 हिस्सों में बंटा है. जहाज की खासियत इसमें बने 8090 कमरे और इसका बेहतरीन नजारा है.

8 – ओएसिस ऑफ द सी

ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जहाज है. यह क्रूज लगभग 362 मीटर लंबा और 72 मीटर ऊंचा है. 23 मीटर गहरे इस शिप को 16 भागों में बनाया गया है. इसमें 5400 पैसेंजर्स आराम से सफर कर सकते हैं. इसमें एक्वा थिएटर, रॉक क्लाइंबिंग, फुटबॉल कोट, वॉलीबॉल कोर्ट व स्विमिंग पूल जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.

9 – एल्यूर ऑफ द सी

दुनिया का ये दूसरा सबसे बड़ा जहाज है और यह फिनलैंड में बना है. इसे 2010 में लॉन्च किया गया था. इस जहाज में 5400 पैसेजर्स एक साथ सफर कर सकते हैं. यहां आपको डांस हॉल, मूवी थिएटर, आइस स्केटिंग से लेकर फिटनेस रूम तक हर सुविधा मिलेगी.

10 – हार्मोनी ऑफ द सी

फ्रांस में बना ये जहाज दुनिया का सबसे बड़ा जहाज है. लगभग 363 मीटर लंबा और 5979 कमरों वाला ये जहाज कई बालकनियों और केबिन्स में बंटा हुआ है. खास बात ये है कि जून 2016 के बाद से इस शिप ने कोई ट्रिप नहीं की है, लेकिन आज भी दुनिया के सबसे बड़ा क्रूज बना हुआ है.

ये है लक्ज़रियस क्रूज़ – आप इनमें से किस शाही जहाज का सफर करना चाहेंगे? स्टोरी पसंद आए तो इसे ज़रूर शेयर करें.