खेल

कितनी भी कोशिश कर लो क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के ये 5 रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता!

क्रिकेट जगत में सबसे ऊपर यदि किसी का नाम आता है तो वो है ऑस्ट्रेलिया. क्रिकेट की शुरुआत से लेकर आज तक कोई और टीम ऐसी नहीं रही जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही हो.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को पसंद ना करने वाले भी ये बात मानने पर मजबूर हो जाते है कि और कोई भी टीम इतनी जुझारू नहीं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को बहुत बार बहुत कुछ बोला भी जाता है. ना जाने कितने ही रिकॉर्ड है इस टीम के नाम और इस टीम के खिलाडियों के नाम.

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो अब कोई नहीं तोड़ सकता.

आइये आपको बताते है उस अनूठे रिकॉर्ड के बारे में 

मार्च 1877 में पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था. तब से लेकर आज तक क्रिकेट के रूप कई बार बदले है.

जैसे की सबसे पहले टेस्ट मैच उसके बाद एक दिवसीय और फिर दिन रात का एकदिवसीय फिर पिछले दशक में शुरू हुआ आज के समय क्रिकेट का सबसे प्रसिद्ध रूप T20 और फिर पिछले हफ्ते क्रिकेट में एक नया अध्याय जुड़ा दिन रात का टेस्ट मैच.

क्रिकेट के जितने भी रूप है उन सब में ऑस्ट्रेलिया अपना परचम लहराता रहा है. सबसे कमाल की बात ये है कि क्रिकेट के हर फोर्मेट में खेला जाने वाले पहले अंतराष्ट्रीय मैच का हिस्सा हर बार ऑस्ट्रेलिया रहा है. अब बात करते है उस रिकॉर्ड की. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ना सिर्फ हर फोर्मेट के पहले मैच का हिस्सा रही है अपितु हर फॉर्मेट का पहला मैच जीतने का अनोखा रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है.

पिछले हफ्ते हुए दिन रात के टेस्ट में न्यूजीलैंड जीत के करीब पहुँच कर हार गयी और ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो शायद कोई चाहकर भी नहीं तोड़ सकेगा.

आइये आपको बताते है 1877 से शुरू हुआ ऑस्ट्रेलिया की जीत का सफर जो अब भी जारी है…

पहला टेस्ट मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1877)

मार्च 1877 में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता. इस पहले मैच में कई रिकॉर्ड बने जैसे कि टेस्ट इतिहास का पहला शतक पहले ही टेस्ट में बन गया था. एक पारी में पांच विकेट लेके की घटना भी पहले ही टेस्ट में हो गयी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी ने पहले पारी में शतक जमाया और वो रिटायर्ड हर्ट होने वाले इतिहास के पहले खिलाडी बने.

पहला एक दिवसीय मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1971)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला चल रही थी और उस समय तक अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय का ख्याल तक नहीं था. सिरीज़ बहुत नीरस थी. आखिरी में क्रिकेट बोर्ड ने एक अनूठा फैसला लिया जिसका विरोध उस समय दोनों टीमों ने किया. उस समय जब अंत में एक एकदिवसीय मैच कराया गया तो उसे खिलाडियों और दर्शकों दोनों ने मजाक ही समझा. लेकिन उस एक मैच ने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. पंच दिन के टेस्ट क्रिकेट को पीछे छोड़ एकदिवसीय का डंका बजने लगा.

इंग्लैंड ने पहले खेलकर 185 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 40 ओवर्स से 42 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

पहला डे नाईट एकदिवसीय – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 

1977-78 में केरी पैकर की विद्रोही क्रिकेट लीग वर्ल्ड सिरीज़ क्रिकेट ने पहला दिन रात का वन डे करवाया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ आमें सामने थी. 1978 में सिडनी के मैदान में पहला आधिकारिक दिनरात का वन डे भी इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया.

इस आधिकारिक मैच में विंडीज़ की टीम ने पहले खेलते हुए 193 रन बनाये जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासील कर लिया 

पहला T 20 ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैण्ड (2005)

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड भी धुर प्रतिद्वंदी है. पहला अंतराष्ट्रीय T20 मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था. टब किसी ने नहीं सोचा था कि क्रिकेट का ये फॉर्मेट इतना प्रसिद्ध हो जायेगा. इस पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए उन्होंने कप्तान रिकी पोंटिंग के आतिशी 98 रनों की बदौलत 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 170 रनों पर सिमट गयी

पहला डे नाईट टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैण्ड (2015)

एडिलेड के मैदान पर पहला अंतर्राष्ट्रीय डे नाईट टेस्ट मैच खेला गया. इस बेहद रोमांचक मुकाबले में एक बारगी तो लगा कि न्यूजीलैंड ये टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया का अनूठा रिकॉर्ड नहीं बनने देगी. लेकिन अपने जुझारूपन के लिए प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गज़ब की वापसी की और 7 विकेट खोने के बाद जीत हासिल कर ली.

तो देखा आपने  क्रिकेट की शुरुआत से लेकर आज तक खेले जाने वाले हर फॉर्मेट के पहले मैच से ही ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है. और अब तो ये एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जिसे कोई भी तोड़ नहीं सकता.

Yogesh Pareek

Writer, wanderer , crazy movie buff, insane reader, lost soul and master of sarcasm.. Spiritual but not religious. worship Stanley Kubrick . in short A Mad in the Bad World.

Share
Published by
Yogesh Pareek

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago