ENG | HINDI

ये हैं 5 महिला बॉडीगार्ड्स, जो अमीरों को देती है सुरक्षा

महिला बॉडीगार्ड्स
दोस्तों आज तक आपने बॉडीगार्ड्स के बारे में काफी सुने होंगे, जो हट्टे-कट्टे, लंबे-चौड़े कद वाले ताकतवर पुरुष होते हैं. लेकिन आज मैं आपको ऐसी महिला बॉडीगार्ड्स के बारे में बता रही हूं जो खूबसूरत, हसीन लेकिन दुश्मनों को धूल चटाने में महारत हासिल किए हुए हैंं.
दोस्तों आपने मोहम्मद गद्दाफी का नाम तो सुना हीं होगा. और उनकी महिला बॉडीगार्ड्स के बारे में भी शायद आप जानते हों. गद्दाफी को महिला बॉडीगार्ड्स की वजह से भी दुनियांभर में काफी पहचान मिली थी. उनके साथ महिला बॉडीगार्ड्स का एक बड़ा काफिला रहता था.
गद्दाफी के अलावा दुनियांभर में कई ऐसे अमीर व्यक्ति हैं जो अपने साथ महिला बॉडीगार्ड्स को रखना पसंद करते हैं.
– समय के साथ पूरी दुनियां में महिला बॉडीगार्ड को रखने का  ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है.
– दोस्तों चीन एक ऐसा देश है जहां महिला बॉडीगार्ड्स की  भर्ती सबसे ज्यादा होती है.
– चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग के साथ भी महिला बॉडीगार्ड  थी, जो काफी चर्चा में रही.
आइए हम आपको बताते हैं 5 ऐसी महिला बॉडीगार्ड्स के बारे में जिन्होंने कई अमीरों को सुरक्षा देने का काम किया है.
1. लेडी बरडेल्स
बरडेल्स पहले पुलिस ऑफिसर के तौर पर कार्यरत रहींं. और फिर उन्होंने पेरू के राष्ट्रपति आलेहांद्रो तोलेडो को सुरक्षा देने का काम किया. और उनकी बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत हुईं.
लेडी बरडेल्स मार्शल आर्ट में काफी माहिर है. इन्हें गन को कैसे हैंडल करना है बखूबी आता है.
जिन दिनों लेडी बरडेल्स राष्ट्रपति की बॉडीगार्ड के तौर पर कार्यरत थीं. उन पर राष्ट्रपति के साथ अफेयर के आरोप भी लगे. जिसके बाद बरडेल्स ने सिक्योरिटी का काम छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.
2. किम मारी पेन
– किम मारी पेन ना सिर्फ एक बॉडीगार्ड हैं, बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है.
– ‘सिग्नल 8 सिक्योरिटी’ नाम की कंपनी की फाउंडर हैं किम मारी पेन. इंटरनेशनल बॉडीगार्ड एसोसिएशन फॉर हांगकांग एसएआर/चीन की डायरेक्टर होने का भी गौरव इन्हें प्राप्त है.
– हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टलोन, ब्रूस विलिस और डॉन जॉनसन की बॉडीगार्ड भी रह चुकी हैं किम मारी पेन.
3. एना लोगिनोवा
– रूस के बिलियनेयर्स के अलावा कई बड़ी पर्सनालिटीज की बॉडीगार्ड रह चुकी हैं एना लोगिनोवा.
– बॉडीगार्ड से पहले मॉडल हुआ करती थीं एना. लेकिन बाद में उन्होंने मार्शल आर्ट और बॉडीगार्ड बनने में प्रशिक्षण प्राप्त किया.
– दोस्तों एना की अपने काम के दौरान ही मौत हो चुकी है. लेकिन एना ने ‘स्टाइलेट’ सिक्योरिटी एजेंसी नाम की कंपनी शुरू की थी, जो रशियन बिलियनेयर्स को सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है.
4. ली वेंजिंग
– ली वेंजिंग सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि चीन के कई अमीरों को महिला बॉडीगार्ड्स मुहैया करवाती हैं.
– साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चीन की सिर्फ एक मात्र ट्रेन्ड और कॉम्बैट इक्विप्ट बॉडीगार्ड् हैं लि वेंजिंग.
– कई अमीरों को सुरक्षा प्रदान करने के बाद उन्होंने अपनी एक सिक्योरिटी एजेंसी खोला जो चीन के अमीरों को महिला बॉडीगार्ड्स मुहैया कराने का काम करती है.
5. मारिया टेरेसा बोरेलो 
– गन व पिस्टल सहित अन्य हथियारों को हैंडल करने में महारत मारिया टेरेसा बोरेलो मार्शल आर्ट में भी महारत है.
– ब्रिटेन के शाही घराने में मारिया नैनी व बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत हैं.
– कैट मिडलटन और प्रिंस विलियम चार्ल्स के बेटे प्रिंस चार्ज की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं के पास है.
दोस्तों आज जमाना काफी आगे बढ़ चुका है. वो समय बहुत पीछे छूट चुका है, जब औरतों को कमजोर समझा जाता था. आज के समय की औरतें हर कार्य में कुशल और सक्षम हैं. इस बात को इन महिला बॉडीगार्ड्स जैसी औरतों ने दुनियां के सामने बखूबी पेश करने का काम किया है.