वैद्यनाथ शक्तिपीठ
झारखण्ड के गिरिडीह, देवघर में स्थित वैद्यनाथ शक्तिपीठ देश के सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठ में से एक है. हर वर्ष नवरात्रि पर यहाँ लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है. ये वह स्थान है जहां माता का हृदय गिरा था. यहां की शक्ति जयदुर्गा तथा भैरव वैद्यनाथ है.
वैद्यनाथ शक्तिपीठ के बारे में ये भी कहा जाता है कि यहीं पर सती का दाह-संस्कार भी हुआ था. इसी कारण इस मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है.