ENG | HINDI

शक्तिपीठ (भाग-4): देवी के वो चमत्कारिक मंदिर जहाँ गिरे थे सती के कटे अंग

tripura-sundari
 शोण शक्तिपीठ 
amarkantk
मध्य प्रदेश के अमरकंटक में  यह प्रसिद्ध शोण शक्तिपीठ है. इस स्थान पर माता का दक्षिण नितम्ब गिरा था. वहीँ कुछ विद्वानों का मानना  है कि  बिहार के सासाराम का ताराचण्डी मन्दिर ही शोण तटस्था शक्तिपीठ है.
यहां सती का दायां नेत्र गिरा था ऐसा माना जाता है। यहां की शक्ति नर्मदा या शोणाक्षी तथा भैरव भद्रसेन हैं.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11