जीवन शैली

10 लोग जिन्होंने अपनी हार को जीत में बदल दिया

सफलता आपको थाली में सजा कर नहीं दी जा सकती.

सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और अपनी हार को भी जीत में बदलने का जज्बा चाहिए होता है.

दुनिया में ऐसे कई सफल व्यक्ति हैं जो आज सफल हैं क्यों की उन्होंने अपने हार पर जीत हासिल की. किस्मत नहीं मेहनत आपको ऊचाइयों पर पहुंचाती है.

आइये हम आपको दुनिया के ऐसे प्रसिद्द और कीर्ति प्राप्त हस्तियों से मिलाते हैं, जिनके राह में काफी अडचनें आई पर वो उन अडचनों से हारकर रुके नहीं. आगे और बहुत आगे बढ़ते चले गए, हार को जीत में बदल दी.

1-स्टीव जॉब्स-

जिसकी वजह से आई फ़ोन, आई पोड, आई पैड हमारे पास है वो है स्टीव जॉब्स. स्टीव जॉब्स के माँ पिता ने उन्हें एडॉप्शन के लिए दे दिया था, क्युंकी वो उसे पाल नहीं सकते थे. जॉब्स को अपनी ही कंपनी से निकाल दिया गया था. फिर भी जॉब्स हारे नहीं और आज स्टीव जॉब्स डिजिटल क्रांति के पिता के रूप में जाने जाते हैं.

2-वाल्ट डिज्नी-

मिकी माउस को गढ़ने वाले वाल्ट डिज्नी को एक अखबार से यह कहकर नौकरी से निकाल दिया गया की उनमे क्रिएटिविटी की कमी है. यही नहीं ये भी कहा गया की उनमे कल्पनाशीलता की भी कमी है और अच्छे आइडियाज भी नहीं हैं. इस तरह के अस्वीकृति से वाल्ट डिज्नी और मजबूत ही बने और दुनिया को मिकी माउस, मिनी माउस, डोनाल्ड डक और गूफी जैसे चरित्र दिए.

3-अमिताभ बच्चन-

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनकी आवाज़ की दुनिया दीवानी है. पर इसी आवाज़ के कारण आल इंडिया रेडियो ने उन्हें नौकरी नहीं दी थी. बिग बी की पहली 12 फिल्मे लगातार  फ्लॉप हुई थी. पर आज अमिताभ को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है.

4-स्टीवन स्पीलबर्ग-

“ET” और “जुरासिक पार्क के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग को एक प्रतिष्ठित फिल्म स्कूल ने 3 बार रिजेक्ट कर दिया. और आज उसी फिल्म स्कूल की एक बिल्डिंग स्टीवन स्पीलबर्ग के नाम से है.

5-अल्बर्ट आइंस्टाइन-

नोबेल प्राइज विजेता. महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन का सापेक्षता का सिद्धांत सबसे प्रसिद्द है. लेकिन इनके बचपन में कभी किसी ने सोचा भी नहीं था की आइन्स्टाइन वैज्ञानिक बनेंगे. इनके माता पिता को लगता था की अल्बर्ट मानसिक रूप से कमजोर है. 4 साल की उम्र तक अल्बर्ट आइन्स्टाइन बोल नहीं पाते थे. और 7 साल की उम्र तक आइन्स्टाइन कुछ पढ़ भी नहीं पाते थे.

6-जे के रोलिंग-

हैरी पॉटर की रचियता जे के रोलिंग बहुत ही गरीबी में अपने बच्चे को पाल रही थी. हैरी पॉटर का मनुस्क्रिप्ट 12 बार रिजेक्ट हुआ. हैरी पॉटर के रिलीज़ होने से पहले रोलिंग सरकारी वेलफेयर से अपना जीवन यापन कर रही थी.

7-ओप्राह विनफ्रे-

दुनिया की सबसे सफल टॉक शो की एंकर ओप्राह विनफ्रे का बचपन बहुत ही कष्टदायक रहा. 9 वर्ष की उम्र में उनका बलात्कार हुआ, 14 वर्ष की उम्र में ओप्राह माँ बन गयी. एक न्यूज़चैनल ने उन्हें यह कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया की वो टीवी के लिए फिट नहीं हैं. पर आज न ओप्राह एक सफल टीवी सेलेब्रिटी हैं बल्कि नार्थ अमेरिका की पहली ब्लैक अरबपति भी हैं.

8-अब्राहम लिंकन-

संयुक्त राज्य अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का सफ़र आसान नहीं था. आर्मी में एक अपमानजनक डिमोशन, कई व्यापार का असफल होना, और लगातार आठ बार राष्ट्रपति चुनाव हारना, इतनी ज्यादा असफलता किसी को भी तोड़ सकती है. पर अब्राहम लिंकन ने हार नहीं मानी. संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे महान राष्ट्रपतियों में से एक उनका नाम हमेशा याद किया जाएगा.

9-माइकल जॉर्डन-

माइकल जॉर्डन महानतम बास्केटबॉल खिलाडियों में से एक हैं. जिन्हें हाई स्कूल बास्केटबॉल टीम से रिजेक्ट कर दिया गया था. फोर्ब्स के अनुसार माइकल जॉर्डन पहले अरबपति खिलाडी हैं.

10-हेनरी फोर्ड-

बीसवी सदी में औद्योगिक उत्पादन में क्रन्तिकारी परिवर्तन के लिए हेनरी फोर्ड का नाम आता है. हेनरी फोर्ड की पहली दो कंपनी नहीं चली और 5 बार फोर्ड का दिवालिया निकल गया.ये चीजें फोर्ड को दुनिया की एक सफल कार कंपनी बनाने से नहीं रोक पायी.

इन लोगो की सफलता की कहानी बताती है की कुछ भी नामुमकिन नहीं है. जरूरत है तो बस एक सही लक्ष्य की और मेहनत की.अगर ये चीजे आपके पास हो तो कोई भी हार या रुकावट आपको रोक नहीं सकती.

Neha Gupta

Share
Published by
Neha Gupta

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

5 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

5 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

5 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

5 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

5 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

5 years ago