ENG | HINDI

अगर कोई भी आपके खिलाफ लिखवाये झूठी FIR तो आपको कहने है केवल ये ”2 शब्द ” तुरंत छोड़ देगी पुलिस

झूठी FIR

झूठी FIR – First Investigation Report यानी FIR, FIR दर्ज कराना हर आम आदमी का हक है, जिस किसी व्यक्ति के भी साथ किसी भी प्रकार का अपराध हुआ हो वह सरकार द्वारा उपलब्ध इस सुविधा के सहारे इंसाफ की गुहार लगा सकता है.

लेकिन हमने कई बार ऐसा होते देखा है जब लोग किसी अच्छी सहायता का नाजायज फायदा उठाते हो. असल में FIR अपराधिक घटना के पीड़ित स्वारा लिखवाई जाती है लेकिन कुछ मामलों में यह भी सामने आया है कि लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हुए झूठी FIR लिखवा देते हैं. वैसे तो आपराधिक घटना की पुलिस में शिकायत करना या FIR लिखवाना किसी भी व्यक्ति का मौलिक अधिकार है लेकिन ठीक इसी तरह उस FIR को वह व्यक्ति रद्द करवा सकता है जो सरकार की एक खास धारा के बारे में जानता हो.

कई बार कुछ लोग किसी को नुकसान पहुंचाने या फिर परेशान करने के लिए झूठी FIR लिखवा देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपको आज झूठी FIR से बचने का तरीका बता देते हैं.

ये है झूठी FIR से बचने का तरीका

अगर कोई आपके खिलाफ झूठी FIR लिखवा दे तो ऐसे में आप हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं. हम बता रहे हैं झूठी FIR से बचने का तरीका जिसके जरिए आप किसी भी झूठी FIR से बच सकते हैं. भारतीय दंड संहिता की धारा 482 के तहत किसी की झूठे FIR से बचने का तरीका बताया गया है. इसके लिए आपको हाईकोर्ट में अपील करनी होती है. कोर्ट में अगर आपकी दलीलें सही हुई तो यह FIR रद्द हो सकती है.

आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति लिखित या मौखिक तौर पर अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा सकता है. लेकिन, अमुमन हमें ऐसे मामले सुनने को मिलते रहते हैं कि कई लोग झूठी FIR लिखवाते हैं. लेकिन, अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ हो या हो रहा हो तो हम बताते हैं कि यदि कोई आपके खिलाफ झूठी FIR लिखवा दे तो आप क्या कर सकते हैं और कैसे इस झूठी FIR से बच सकते हैं. अगर कोई आपके खिलाफ झूठी FIR लिखवा दे तो आपको सिर्फ ये दो शब्द याद रखने चाहिए. आज इससे झूठी FIR से बच सकते हैं.

धारा 482 के तहत हैं आपके ये अधिकार

इस धारा का आप इस्तेमाल करके किसी भी झूठी एफआईआर से बचने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में प्रार्थनापत्र भेजना होगा. इसके साथ आप ये बात बता सकते हैं कि आपके खिलाफ जो FIR लिखवाई गई है वो गलत है इसके साथ आप अपनी बेगुनाही के सबूत भी दे सकते हैं. प्रार्थना पत्र के साथ वीडियोरिकॉर्डिंग, ऑडियोरिकॉर्डिंग, फोटोग्राफ्स, डॉक्युमेंट्स जैसे दस्तावेज कोर्ट के भेजें. अमूमन देखा जाता है कि लोगों को चोरी, मारपीट, बलात्कार या किसी दूसरे मामले में झूठा फंसाया जाता है.

इस तरह के झूठे FIR से बचने के लिए आप हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं. आपको बता दें कि हाईकोर्ट में जब तक केस का फैसला नहीं आ जाता पुलिस आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती. इसके अलावा, आपको गिरफ्तार भी नहीं किया जा सकता है. इस धारा के तहत कोई भी व्यक्ति जो बेगूनाह है बच सकता है. हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद आपको अपनी बेगूनाही के जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे. यह धारा ऐसे लोगों को FIR और इसके बाद होने वाली कानूनी से बचने के लिए ही बनाया गया है.

आपको बता दे अगर कोई भी पुलिस वाला आपकी FIR लिखने से इनकार करता है तो आपके उसके खिलाफ़ भी एक्शन ले सकते हैं. आप अन्य पुलिस स्टेशन या उसके उच्च अधिकारी से इस बात की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Article Categories:
विशेष