ENG | HINDI

ये शख्स सिर्फ 23 साल की उम्र में बन गया था अरबपति! आज बिल गेट से ज्यादा कमाई करता है!

मार्क जुकरबर्ग

एक युवक जो सिर्फ 23  साल की उम्र में अरब पति बन गया.

जिस उम्र में लड़के नौकरी में ठीक से पांव नहीं जमा पाते और अपना घर नहीं बना पाते, उस उम्र में ये नवजवान दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल हो गया.

हम बात कर रहे हैं फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की, जिसका जन्म 14 मई 1984 में न्यूयार्क में हुआ.

इन्होने कम्यूटर प्रोग्रामिंग की शुरुआत मिडिल स्कूल की पढाई के दौरान की.

इन्होने 4 फरवरी 2004 में हार्वर्ड के एक  कमरे से फेसबुक की शुरुआत की.

एक  विश्लेषण से पता चला कि बर्ग प्रति दिन की कमाई 44 लाख डॉलर यानि की 29 करोड़ है .

एक छोटा सा घर लेकर अपना काम शुरू किया.

जबकि माइक्रोसोफ्ट के मालिक विल गेट से जुकरबर्ग की कमाई 6 करोड़ रुपए प्रति दिवस ज्यादा है.

जिस उम्र में युवा नौकरी की तलाश करते है, उस उम्र में मार्क जुकरबर्ग अरबपति बन चुके थे. यानी कि मार्क जुकरबर्ग मात्र 23 साल की उम्र में ही यानि कि  2007 में दुनिया के अरबपति में शामिल हो गए .

आज के समय में फेसबुक कम्युनिकेशन  का सबसे अच्छा साधन है.

इस सोसल नेटवर्किंग साईट ने बाकी सारे सोशल नेटवर्किंग साईट को ना केवल पीछे किया, बल्कि लगभग ख़त्म कर दिया.

आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल नेटवर्किंग साईट है.

इतने कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि किसी चमत्कार की तरह है.

मेहनत तो सब करते है लेकिन जिसको सफलता मिलती है उसकी ही मेहनत आकी जाती है.