ENG | HINDI

क्या अब वक़्त आ गया है कि कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे लहराने वालों को ‘सज़ा-ए-मौत’ देने का?

pakistan-flag-kashmir

क्या पाकिस्तान में भारत का झड़ा लहरा सकता है कभी

क्या पाकिस्तान का झंडा कोई भी नेता या अलगांववादी नेता अमेरिका, इंग्लैंड, रूस और चीन जैसे देशों में कोई लहरा सकता है क्या? क्या भारत का झंडा कोई व्यक्ति पाकिस्तान में लहरा सकता है?

जवाब आपको भली-भांति पता ही है कि ऐसा हो नहीं सकता है. क्योंकि भारत के कानून का कोई भी डर इन लोगों को नहीं है मात्र इसलिए कश्मीर में ऐसा हो रहा है.

अगर एक बार किसी एक बड़े नेता को ऐसा करने के लिए फांसी लगा दी जाए तो अगले ही दिन से ये घटनायें रूक जायेंगी.

कश्मीर भारत का अंग है यह बाद शायद अब शांति से कुछ लोग समझ नहीं पा रहे हैं, अब राज्य की सरकार को भाई प्रेम को त्याग, देश प्रेम को महत्व देना होगा और केंद्र की सरकार को अब कठोर कदम उठाने ही होंगे.

आये दिन कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहरा दिए जाते हैं, पाकिस्तान दिवस पर तो कश्मीर में खुलेआम पाकिस्तानी दिवस तक मनाया गया था.

indian-flag-in-pakistan

1 2 3 4 5