ENG | HINDI

इस छोटे से देश की ताकत इतनी बड़ी है कि इसके नाम से आतंकवादी भी कांपते है !

इजराइल की ताकत

दुनिया का एक ऐसा देश जो चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है बावजूद इसके अगर इसकी ज़मी पर कोई नज़र भी उठाकर देख ले, तो वो उसकी आंखें नोच लेने की ताकत रखता है.

इस देश की ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है इसलिए इसका नाम सुनते ही दुनिया के कई देशों के साथ ही आतंकी संगठन ISIS भी खौफ खाता है.

इस छोटे से देश का नाम है इजराइल.

इसका कुल क्षेत्रफल इतना है कि करीब तीन इजराइल को मिलाकर भी भारत के राज्य राजस्थान जितना बड़ा नहीं हो सकता.

इस देश की कुल आबादी महज 80 लाख बताई जाती है, यह देश चारों तरफ से कट्टर इस्लामिक मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है फिर भी किसी मुस्लिम देश या ISIS की मजाल नहीं है कि वो इजराइल की तरफ आंख उठाकर देख सके.

आखिर इजराइल की ताकत क्या है – ऐसा क्या है इस छोटे से देश इजरायल के पास, जिससे दुनिया के कई देश और ISIS भी खौफ खाता है.

तो आइए हम आपको रूबरू कराते हैं इजराइल की ताकत से.

इजराइल की ताकत –

1- इजराइल की ताकत

इजराइल पहले किसी पर भी खुद हमला नहीं करता है लेकिन अगर उसको कोई छेड़ दे, तो ये देश उसे किसी भी कीमत पर छोड़ता नहीं है.

इजराइल कभी किसी देश या संगठन को यह नहीं कहता कि हमारे देश में आतंकवादी घटनाएं या हमला मत कीजिए. बल्कि इजराइल यह कहता है कि अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को मारा तो हम उस देश में घुसकर उसके 1000 नागरिकों को मार देंगे.

israel

1 2 3 4 5 6 7