ENG | HINDI

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

चीन में पढ़ाई

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता है।

अफोर्डेबल लाइफस्‍टाइल, नौकरी के बेहतर अवसर और बढिया एजुकेशनल सुविधाओं के लिए छात्र चीन में पढ़ना पसंद करते हैं। लेकिन आप तो जानते ही हैं कि विदेशों में पढाई करना और वहां की यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों में एडमिशन पाना कितना मुश्किल काम है।

अगर आप चीन में पढाई करने का सपना देख रहे हैं तो इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर आपको आसानी से चीन में स्‍टूडेंट वीज़ा मिल सकता है।

दो तरह का होता है वीज़ा

– 6 महीने से ज्‍यादा समय के लिए चीन में पढ़ाई करने का वीज़ा।

– 6 महीने से कम अवधि के लिए पढ़ाई करने के लिए वीज़ा पाना।

कौन कर सकता है अप्‍लाई

– यूके, ऑस्‍ट्रेलिया, कनाडा और यूरोपियन यूनियन के नागरिक चाइनीज़ वीज़ा एप्‍लिकेशन सर्विस सेंटर के द्वारा वीज़ा के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

– अगर आपके देश का नाम CVASC की लिस्‍ट में नहीं है तो आप लोकल चाइनीज़ एंबेसी या काउंसलर ऑफिस में अप्‍लाई कर सकते हैं।

– किसी ट्रैवल एजेंसी या वीज़ा कंपनी द्वारा भी आप अप्‍लाई कर सकते हैं।

– ईमेल द्वारा भेजी गई एप्‍लिकेशंस चाइनीज़ एंबेसी स्‍वीकार नहीं करती है।

– CVASC के ऑफिस जाने से पहले आपको ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेनी पड़ती है।

ये भाषा आनी है जरूरी

चीन में स्‍टडी वीज़ा पाने के लिए कोई भी एक इंटरनेशनल भाषा का आना जरूरी नहीं है लेकिन कई यूनिवसिर्टीज़ अंग्रेजी भाषा में ही कोर्स करवाती हैं इसलिए वहां पढ़ने के लिए आपको अंग्रेज़ी भाषा का ज्ञान होना आवश्‍यक है। एंबेसी में काउंसलिंग के दौरान आपसे एक इंटरनेशनल लैंग्‍वज का ज्ञान होने के बारे में जरूर पूछा जाएगा।

इनकी है जरूरत

– ओरिजनल पासपोर्ट (जिसकी मान्‍यता अगले 6 महीने तक हो)।

– कंप्‍लीट ऐप्‍लिकेशन फॉर्म।

– एक पासपोर्ट टाइप फोटोग्राफ

– यूनिवर्सिटी की ओर से जारी स्‍वीकृति पत्र की ओरिजनल और फोटोकॉपी।

– एयरप्‍लेन टिकट की कॉपी।

ये है चीन में पढ़ाई करने की प्रोसीजर – इस तरह आप चीन में पढ़ाई करने का अपना सपना साकार कर सकते हैं। चीन में भी बढिया और अफोर्डेबल शैक्षणिक सुवि‍धाएं मिलती हैं।