ENG | HINDI

जानिए किस तरह पूर्व के देशों ने, दुनिया में बनाया अपना दबदबा.

Power of East

पश्चिमीकरण को मारो गोली, जानो किस तरह से हो रहा है इस दुनिया का पूर्विकरण.
जानिये पूर्विकरण, और पूर्व की ताकत के बारे में.

पूर्विकरण तो हज़ारों साल पहले ही शुरू हो चुका था, पश्चिमीकरण तो अभी-अभी की नई-नवेली बात है. इस सूची में जानिए 13 ऐसी चीज़ें, जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत और पूर्व के देशों की सभ्यता और संस्कृति को फैलाया है.

1. गौतम बुद्ध का जन्म.
सारी दुनिया में बौद्ध धर्म का पालन किया जाता है. है न? और बौद्ध धर्म की शुरूआत आखिरकार भारत में ही तो हुई थी.

Birth of Gautam Budhdha

Birth of Gautam Budhdha

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13