Categories: क्रिकेट

पांड्या के बेहतरीन खेल से अब एक बड़े खिलाड़ी की हो जाएगी छुट्टी !

एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और आशीष नेहरा के अलावा हार्दिक पांड्या भी टीम की जीत के हीरो रहे थे.

इनकी 18 बॉल में 31 रन की पारी ने सबसे ज्यादा कप्तान धोनी को इम्प्रेस किया और मैच के बाद धोनी ने उनकी जमकर तारीफ की.

अब आपको थोड़ा पहले लिए चलते हैं. याद कीजिये जब भारतीय टीम अपने घर में खेल रही थी तो श्रीलंका के खिलाफ भी पांड्या ने कुछ इसी तरह का खेल दिखाया था. तब भी कप्तान धोनी ने खुलकर और खुले दिल से इनकी तारीफ़ की थी.

वैसे पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम मध्यक्रम के लिए इसी तरह के बल्लेबाज को खोज रही थी या कहा जाये कि एक आल राउंडर की कमी तो पिछले काफी से समय से टीम को परेशान कर रही थी. तो अचानक से पांड्या की इस बल्लेबाजी ने और अच्छी गेंदबाजी ने सबको इम्प्रेस करने का काम किया है.

सबसे बड़ी राहत की बात कप्तान धोनी के लिए रही है. पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी से खुद धोनी का दबाव कम हो जाता है और टीम में इनके आने से दम आया है.

किसको है अब खतरा?

अब तक पांड्या का यह काम युवराज सिंह करते आ रहे थे.

लेकिन पहले तो उनको मौकों की तलाश थीं और अब जब मौकें मिल रहे हैं तो युवराज का बल्ला शांत है. अभी तक जबसे युवराज ने टीम में वापसी की है तबसे इन्हो नेंटीम के लिए कुछ भी खास नहीं किया है. कुल 4 से पांच मौके ऐसे भी आये हैं जब युवराज सिंह खुद को साबित कर सकते थे लेकिन उनकी खराब फॉर्म ने सबको निराश ही किया.

अभी पांड्या के इस तरह के प्रदर्शन के बाद युवराज सिंह के लिए खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गयी है. कप्तान धोनी को अगर किसी वजह से कोई बदलाव टीम में करना पड़ा तो वह युवराज की जगह ही किसी को टीम में शामिल करेंगे.

सूत्रों के अनुसार अभी धोनी युवराज की बस गेंदबाजी ही परखना चाहते हैं कि क्या आज का युवराज गेंद के साथ कुछ कमाल कर सकता है या अब इनकी गेंदबाजी की धार भी खत्म हो चुकी है.

ज्ञात हो कि अगले माह ट्वेंटी-20 विश्व कप शुरू हो रहा है तो कप्तान धोनी अपनी सभी मजबूत कड़ी और कमजोर कड़ी को पहचानना चाहते हैं.

अभी तक एक तरफ तो पांड्या मजबूत साबित हुए हैं वहीँ दूसरी तरफ युवराज कमजोर रहे हैं.

हम उम्मीद करते हैं कि इस एशिया कप में युवराज का बल्ला रन उगले और टीम की जीत में युवराज भी भागेदारी करें क्योकि हम सभी को पता है कि युवराज में दम आज भी है बस वह अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago