ENG | HINDI

इस भिखारी की महीने की कमाई है 50 लाख रुपये जानिए कौन है और कहा रहता है.

भिखारी की कमाई

पहले भीख माँगने का काम वह इंसान करता था, जो काम करने में असक्षम, निर्धन, या भूखा हो.

लेकिन आज भीख मांगना एक ऐसा पेशा बनता जा रहा है, जो बैलेंस बढाता है. एक ऐसा पेशा जिसमें बिना कुछ किये लाखो की कमाई हो रही है. इस पेशे में इतनी ज्यादा इनकम होती है कि इंसान लाखो कमा लेते है.

आज हम बात करेंगे एक ऐसे भिखारी के बारे में जो भीख मांगकर करोडपति बन गया है. आप मानेंगे नहीं मगर ये हकीकत है – इस भिखारी की कमाई लगभग 50 लाख रुपयों की है, जी हाँ, 50 लाख रुपये महिना!

आइये जानते  है इस भिखारी की कमाई के बारे में.

  • यह करोडपति भिखारी दुबई के हैं, जो वहां के मूल निवासी नहीं है.
  • दुबई नगरपालिका निगम के निरीक्षको ने भीख मांगने वालों पर सर्वे करते हुए उनको भीख मांगने से  रोकते हैं.
  • जब इस साल सर्वे हुआ तो इस में 59  भिखारियों को पकड़ा गया .
  • इन  भिखारियों के पास दुसरे देश के पासपोर्ट और टूरिस्ट वीजा मिले, जो सिर्फ 3 माह के लिए था. इससे ये पता चला कि यह भिखारी दुसरे देश से घुमने के बहाने दुबई आये थे और यहाँ आकर  भीख मांगने में लग गए थे.
  • इनमें पकडे गए 59 भिखारियों में से एक भिखारी की कमाई २.70 लाख  दिरहाम निकली, जो चौंकाने वाली रकम थी.
  • 2.70 लाख  दिरहम यानी 73,500 डॉलर – भारतीय रूपए में  50 लाख रूपए मासिक आय होती है .
  • स्थानीय मार्केट सेक्शन के प्रमुख फैजल अल बदियावी ने इस बात की पुष्टि की.
  • यह सब भिखारी मस्जिद के बहार लाइन में खड़े रहते है और इनको बिना मांगे आने जाने वाले पैसे देकर जाते है.
  • इन भिखारियों का कहना है कि इनको मस्जिद के बाहर भीख मांगने में जितनी कमाई होती है उतनी किसी काम में नहीं होती है.

ये थी दुबई के टूरिस्ट भिखारी की कमाई – उनका कहना है कि खासकर ईद के समय इनकी कमाई सबसे अधिक होती है और जबकि जुम्मे की रात की कमाई साल भर की कमाई से भी ज्यादा हो जाती है.

Article Categories:
विशेष