ENG | HINDI

कॉलेज कैंपस में ख़ामोशी से फ़ैल रहा है ये ज़हर! है कोई रोकनेवाला?

drug-addict

सत्तर के दशक के मशहूर सांग दम मारों दम में हिप्पियों को ड्रग्स लेते हुए दिखाया गया है, ड्रग्स का ट्रेंड शुरु करने का क्रेडिट भारत में हिप्पयों को दिया जाता हैं.

रेव पार्टियों पर पड़ने वाले पुलिस के छापे अक्सर ड्रग्स को सुर्खियों में ला देते है लेकिन अब ये ड्रग्स सिर्फ लेट नाईट और रेव पार्टियों तक सीमित नहीं रही, शिक्षा का मंदिर समझे जाने वाले कॉलेज कैंपस भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

इन कैंपस में ड्रग्स का इस्तेमाल यूं चोरी छुपे होता है कि किसी को इसकी भनक भी नहीं लगती है.

कॉलेज स्टूडेंट्स में ड्रग्स के बढ़ते का चलन कारण-

पढ़ाई का प्रेशर-

आज पहले की तरह आसानी से जॉब्स हासिल नहीं होती हैं. स्टूडेंट का एजुकेशनल रिकार्ड भी उन्हे बढ़िया जॉब दिलाने में महत्वपू्र्ण भूमिका निभाता है. एक्ज़ाम और अच्छे परफार्मेंस का स्ट्रेस ना झेल पाने के कारण स्टूडेंट्स ड्रग्स की तरफ़ अट्रेक्ट हो रहे हैं

padhaikapressure

1 2 3 4 5 6 7