विशेष

ये सपने जो देते हैं अनहोनी का संकेत !

सपने जो देते हैं अनहोनी का संकेत – ऐसा कभी नहीं होता कि आप सोंए और सपने न देंखें.

होता यह है कि कुछ सपने हमे जगने के बाद भी याद रहते हैं तो अधिकांश सपने नींद टूटने के साथ ही खो जाते हैं.

महान मनोवैज्ञानिक फ्रॉयड कहते हैं कि सपने हमारी नींद के रक्षक होते हैं. अगर हम सपने न देकें तो हम सो भी नहीं पाएंगे. सपने हमें वास्तविकता की दुनिया से दूर एख दूसरी रंगीन दूनिया में ले जाते हैं. पर ऐसा नहीं है कि सपन वास्तिविकता से तनिक भी वास्ता नहीं रखते.

भारतीय मान्यतओं के अनुसार हमारे सपने न सिर्फ हमारी वास्तविक जीवन से संबंध रखते हैं बल्कि हमारे साथ भविष्य में क्या होने वाला है इसका भी संकेत देते हैं. कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ सपने जो देते हैं अनहोनी का संकेत.

अगर हम इन सपनों का अर्थ पहले से जान लें तो खुद को इन अनहोनियो के लिए बेहतर रूप से तैयार रख सकते हैं.

सपने जो देते हैं अनहोनी का संकेत –

1.  सपने में मृत व्यक्ति को पुकारना

जीवन की तरह मृत्यु भी एक सच्चाई है. इसलिए भारतीय मान्यताओं के अनुसार सपने में अगर आप मृत व्यक्ति को देखते हैं तो इसे बुरा नहीं माना जाता. लेकिन यदि आप सपने में किसी मृत व्यक्ति को पुकार रहें हैं तो यह एक अशुभ संकेत है. अगर आप खुद को सपने में किसी मृत व्यक्ति को बुलाते दिखें तो समझिए घोर विपत्ति और दुख का समय आने को है.

2.  जानवरों को रोते हुए देखना-

अगर आप सपने में कुत्ते, बिल्ली या सियार जैसे जानवरों को रोते हुए देखते हैं तो संभल जाइए. इन जानवरों का देखना भविष्य में होने वाले किसी एक्सीडेंट की ओर इशारा करता है. खासकर सियार का रोना. अगर आपके सपने में सियार रोता हुआ दिखे तो निश्चित ही कोई भीषण दुर्घटना होने को है.

3.  कोयला

अगर आपने सपने में कोयला देखा है तो संभव है आप किसी व्यर्थ के विवाद में फंसने जा रहे हैं. अगर आपको सपने में कोयले की खान दिखी है तो संभल जाइए यह निश्चित तौर पर किसी भारी विवाद का पूर्व संकेत होता है.

4.  जुगनू देखना

जलते-बुझते जुगनूओं को देखना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन ये जुगनू अगर आपको सपने में दिखें तो यह अच्छा संकेत नहीं है. जानकारों का मानना है कि यह आपके खराब समय के शुरूआत का संकेत होता है.

5.  भूकंप देखना

अगर आप सपने में भूंकप का दृश्य देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप के संतान पर कोई कष्ट आने वाला है.

6.  खुद को श्राद्ध करते हुए देखना

‘यदि आप सपने में खुद को किसी का श्राद्ध करते हुए पाते हैं तो यह संकेत हैं कि परवार में किसी वृद्ध की मृत्यु होने को है.

7.  सपने में चंद्रग्रहण देखना

किसी दृश्य में चांद का होना उसे कितना भी मनमोहक क्यों न बनाता हो, चंद्रग3हण को भारतीय परंपरा में अशुभ ही माना गया है. अगर आप सपने में चंद्रग्रहण का  दृश्य देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप बीमार पड़ने वाले हैं.

8.  गिरता हुआ पेड़ देखना
सपने में गिरता हुआ पेड़ देखना बेहद अशुभ माना जाता है. इसे मृत्यु की पूर्व चेतावनी के तौर पर देखा जाता है.

ये है वो सपने जो देते हैं अनहोनी का संकेत – सपनों के ये अर्थ के पीछे आधार सिर्फ लोक मान्यताएं हैं. वैज्ञानिकता की दृष्टि से देखें तो सपने मात्र आपके चेतन या अवचेन मस्तिष्क का प्रतिबिंब होते हैं. हालांकि सपनों के ऐसे अभी अनेको रहस्य हैं जिसे आधुनिक विज्ञान सुलझा नहीं पाया है.

Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago