ENG | HINDI

इन क्रूर तानाशाहों ने किये थे कई नेक काम जिनकी बदौलत वो बने एक महान शासक !

तानाशाहों के नेक काम

तानाशाहों के नेक काम – इतिहास के पन्नों को पलटकर देखा जाए तो उसमें कई ऐसे क्रूर तानाशाहों को जिक्र मिलता है जो अपनी क्रूरता के लिए जाने जाते थे.

इन क्रूर तानाशाहों द्वारा किए गए जुल्मों के बारे में जानने के बाद हमारे दिल में उनके लिए नफरत सी जाग उठती है लेकिन हम आपको बता दें कि इन्हीं क्रूर तानाशाहों के नेक काम – इन तानाशाहों ने कुछ ऐसे नेक काम भी किए हैं जिनकी बदौलत वो क्रूर होने के साथ ही महान शासक भी कहलाए जाते हैं.

तो चलिए हम आपको बताते हैं तानाशाहों के नेक काम – इतिहास के इन क्रूर शासकों द्वारा किए गए कुछ ऐसे नेक कामों के बारे में, जिनके लिए उनकी तारीफ भी की जाती है.

तानाशाहों के नेक काम –

1 – हिटलर

एडॉल्फ हिटलर का नाम इतिहास के सबसे क्रूर शासकों में लिया जाता है. लेकिन हम आपको बता दें कि हिटलर जर्मनी के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग रहता था. तभी तो उसने करीब 20 हजार महिलाओं के साथ धूम्रपान विरोधी अभियान का नेतृत्व किया था. हिटलर ने खुद साल 1919 में धूम्रपान की लत को हमेशा के लिए छोड़ दिया था.

1 2 3 4 5 6