ENG | HINDI

धोनी इन 5 चीज़ों के लिए आने वाले 100 सालों तक याद किये जाएँगे

क़िस्मत का धनी धोनी
  1. आस्ट्रेलिया को उसके घर में बार-बार हराने के लिए

एक समय ऐसा था जब आस्ट्रेलिया को हराना नामुमकिन समझा जाता था. सौरव गांगुली भी कभी आस्ट्रेलिया बस जैसे टेस्ट ड्रॉ कराने जाते थे. आस्ट्रेलिया से ड्रॉ ही जैसे जीतसमझी जाती थी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया जाकर ना सिर्फ़ सीरीज़ जीती बल्कि एक तरह से आस्ट्रेलिया की पूरी टीम ही तहस-नहस कर दी. धोनी से हारने के बादही आस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ियों का करियर ही ख़त्म हो गया है.

क़िस्मत का धनी

इस तरह से क़िस्मत का धनी धोनी भुलाया नहीं जाएगा – इतने के बावजूद भी अगर धोनी को याद नहीं किया जाएगा तो यह ना सिर्फ़ धोनी बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए शर्म वाली बात होगी. धोनी सही कहते हैं कि फ़ैन कभी जीत याद नहीं रखते हैं बस वह हार याद रखना चाहते हैं.

लेकिन फिर भी क़िस्मत का धनी धोनी की इन 5 चीज़ों को आने वाले 100 सालों तक भूलना वाक़ई मुश्किल होगा.

1 2 3 4 5