8. दरियागंज के सूत्र बताते हैं कि कालेज वाली लडकियों की डिमांड अधिकतर नेता नगरी में काफी बनी हुई है. इन लड़कियों के ऊपर बड़े लोगों का भी हाथ है इसलिए पुलिस कार्यवाही करने से डरती है.
कुछ इस तरह से चलता है दिल्ली कालेज की लड़कियां देह व्यापार – इस तरह से बड़े कालेज की दिल्ली वाली लड़कियां जिस्म के सौदे से धन कमा रही हैं. इन लड़कियों के काले कारनामों से इनके माता-पिता वाकिफ नहीं हैं और इसी बात का फायदा यह लड़कियां उठा रही हैं.

