बॉलीवुड

ये अभिनेत्री पुराने बॉय फ्रेंड और नये बॉय फ्रेंड – दोनों के साथ रिश्ता निभा रही है !

बॉलीवुड में बॉय फ्रेंड से ब्रेकअप कोई बड़ी बात नहीं होती है.

एक को छोड़ने से पहले दूसरा मिल जाता है. यह सारे बॉलीवुड के स्टार के लिए  आम बात है.

लेकिन ब्रेक अप के बाद अकसर रिश्ते के साथ इन्सानों में भी दूरी आ जाती है. बॉय फ्रेंड गर्ल फ्रेंड एक दुसरे से दूर रहते है. एक दुसरे से बचने की कोशिश करते है या एक दुसरे को अनदेखा  करके उससे जुड़ी बाते अनसुना करके किनारे हो जाते है.

आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएँगे, जो अपने पुराने बॉय फ्रेंड और नए बॉय फ्रेंड दोनों के साथ खुश दिखाई देती है और तीनो की दोस्ती और अच्छी इमेज मिडिया में आती है.

उसने जुड़े भद्दे कॉमेंट्स सुनने को नहीं मिलते.

तो आइये जानते कौन है यह अभिनेत्री

हम बात कर रहे है बॉलीवुड की सबसे हॉट और सुपरस्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की.

दीपिका का पहला अफेयर रणवीर कपूर के साथ था. दीपिका और रणवीर ने अपने इस रिश्ते को स्वीकार भी किया था.लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. जब दीपिका का रणबीर से ब्रेकअप हुआ तो दीपिका काफ़ी दिन तक दुखी थी.

कुछ समय बाद धीरे धीरे दीपिका ने अपने आप को सम्हाला फिर राम लीला फ़िल्म के बाद दीपिका रणबीर सिंह  के करीब आ गई.

इधर रणवीर कपूर कटरीना कैफ के साथ हो गए और दीपिका रणबीर सिंह  के साथ  रिलेशनशिप में आ गई.

लेकिन इस अभिनेत्री में खास बात यह रही कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद भी उससे दोस्ती के रिश्ते में रही.

दीपिका की इसी खूबी के कारण आज दीपिका और रणबीर कपूर में दोस्ती तो है ही. साथ ही साथ दीपिका के न्यू बॉय फ्रेंड रणबीर सिंह  और पुराना बॉय फ्रेंड रणबीर कपूर में भी अच्छी दोस्ती हो गई.

इन तीनो की समझदारी से यह कह सकते हैं कि रिश्ते में प्यार हो तो सारे लोग एक साथ ख़ुशी खुशी साथ रह सकते है और बिगड़े रिश्ते भी निभा  सकते है.

ये थी पुराने बॉय फ्रेंड और नए बॉय फ्रेंड की कहानी.

तो ये पुराने बॉय फ्रेंड और नए बॉय फ्रेंड आपको कैसी लगी? हमें बताइये.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

6 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

6 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

7 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

7 years ago