ENG | HINDI

दुनिया की ये 10 खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकार आप चौकन्ने हो जायेगे !

खतरनाक बीमारियाँ

10.  हाल ही में यह बीमारी चर्चे में आई है. इस बीमारी में 1 साल का बच्चा सेक्स अपील का अनुभव करता है. दिल्ली में रहने वाले एक साल के बच्चे के सीने और प्रायवेट पार्ट में घने बाल जमते जा रहे है. डॉक्टर रस्तोगी की माने तो बच्चे का प्रायवेट अंग अन्य बच्चो की तुलना में बेहद बड़ा है. इस बीमारी को ‘रेयर हार्मोनिल कंडीशन’ कहा जाता है. यह बीमारी 1 मिलियन बच्चो में सिर्फ 5 लोगो को होती है. इस बीमारी में बच्चे की जल्द ही मौत हो जाती है.

F1.large

ये थी खतरनाक बीमारियाँ – इन 10 अजीबो-गरीब बीमारियों के अलावा दुनिया में और भी बहोत खतरनाक बीमारियाँ है, जिसकी जानकारी हमें नहीं है.

हमें तो बस इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि इन खतरनाक बीमारियाँ जिनसे खुदको, परिवार को, और समाज को कैसे दूर रखा जाए.

जीवन अनमोल है, इसे प्यार करे, सुरक्षित रखें.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10