सामाजिक परिवर्तन

आखिर महिलाओं के नाम पर ही क्यों दी जाती हैं गालियां

महिलाओं के नाम पर गालियां – गालियों को अभद्र भाषा की श्रेणी में रखा जाता है।

जब कभी भी किसी को गुस्‍सा आता है तो वो सामने वाले को गालियां देकर अपनी भड़ास निकालता है। देश के अलग-अलग इलाकों में गालियों को तरीका बदल जाता है लेकिन भाषा नहीं बदलती।

आपने भी शायद कभी गौर किया होगा कि ज्‍यादातर गालियां औरतों के नाम पर बनी हैं लेकिन क्‍या आपने कभी ये सोचा है कि आखिरकार महिलाओं के नाम पर गालियां क्‍यों बनाई गईं हैं। गालियों की भाषा में औरत, उसके शरीर या उसके रिश्‍ते का इस्‍तेमाल होता है। कभी हिंसा में तो कभी सेक्‍शुअल तंज के साथ लोग गालियां देते हैं।

इन गालियों को प्रयाग अब लोग इतना ज्‍यादा करने लगे हैं कि अब तो ये हमारी आम बोलचाल का हिस्‍सा बन गईं हैं।

गाली भी एक तरीके से औरतों को मर्दों के आगे दूसरा दर्जा देती हैं और कई औरतों को ये बात बहुत परेशान करती है।

इसी बात को जानने के लिए कुछ लोगों ने महिलाओं के नाम पर गालियां बनने पर अपने विचार रखे।

आइए एक नज़र डालते हैं महिलाओं के नाम पर गालियां और इस विषय पर लोगों की क्‍या राय है..

महिलाओं के नाम पर गालियां बनने के मुद्दे पर सोनिया का कहना है कि ऐसे मुद्दों पर औरतों की सोच को तरजीह नहीं दी जाती है। अहमियत तो छोडिए, आम धारणा ये है कि ऐसी इच्‍छाएं सिर्फ मर्दों में होती हैं।

वहीं इस विषय पर एक अन्‍य महिला ने अपना विचार रखते हुए कहा कि ‘महिलाओं पर गालियां बनना, समाज का एक अलग आईना दिखाती हैं। इसे बदलने के लिए समाज को अपने गलत नज़रिए का चश्‍मा उतारना चाहिए। लोग कितना बदल पाएंगें ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन शायद औरतों की के मन में दबी कुढन इसे रोकने से कम हो जाए।

जी हां, कहीं ना कहीं ये बात सच है कि औरतों पर बनी गालियां हमारे समाज के काले सच को उजागर करती हैं जहां आज भी किसी को नीचा दिखाने के लिए औरतों का इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर आपकी किसी के साथ लड़ाई हो जाती है और आप उसे नीचा दिखाना चाहते हैं या अपने मन की भड़ास निकालना चाहते हैं तो उन्‍हें गालियां देते हैं वो भी मां..बहन..की।

इससे पता चलता है कि औरतों का आज भी इस्‍तेमाल हो रहा है। फिल्‍म रा वन में करीना कपूर ने कहा भी था कि ये सारी गालियां औरतों पर ही क्‍यों होती हैं.. बस तभी से इस मुद्दे ने जोर पकड़ा हुआ है। भले ही फिल्‍म में करीना के डायलॉग को लोगों ने मज़ाक में लिया हो लेकिन ये बात थी बिलकुल सच। आप और हम कहीं ना कहीं इस बात से सहमत हैं कि औरतों पर गालियां बनना गलत बात है, इससे औरतों की गरिमा की महिमा को हानि पहुंचती है।

इसलिए महिलाओं के नाम पर गालियां दी जाती है – वैसे तो कुछ कहना ही बेकार है क्‍योंकि जिस देश और समाज में महिलाओं का रेप होता है और गुनहगारों को सज़ा तक नहीं दी जाती है वहां पर गालियों को लेकर क्‍या किया जाएगा। ये सब मानसिकता का खेल है। अगर आप और हम मिलकर इस बदलाव को लेकर सीरियस होकर कुछ करेंगें तो शायद कुछ बदलाव आ सके।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago