ENG | HINDI

कोहिनूर हीरे का शापित इतिहास महाभारत के ज़माने से आज तक!

diamond-lady

5000 साल पहले के वर्णन के बाद कोहिनूर का जिक्र इतिहास में अगले 4000 साल तक नहीं मिलता. 13वीं सदी तक ये हीरा मालवा के राजाओं के पास रहा. इस हीरे का नाम अब तक कोहिनूर नहीं रखा गया था.

blue-diamond

1306 के बाद ये हीरा अलाउद्दीन खिलजी के पास था. उसके बाद ये हीरा समरकंद चला गया.जहाँ ये करीब 300 साल रहा. कोहिनूर कहा गया जिसका अर्थ होता है रौशनी का पहाड़. समरकंद में ही इस हीरे के शापित होने का पता चला. कहा जाता है कि इस हीरे पर श्राप था कि जो भी इस हीरे को धारण करेगा उसका अंत बुरा ही होगा.

1 2 3 4 5 6 7