ENG | HINDI

जानिये बुंदेलखंड की सभ्यता और प्राचीन समय को ओरछा में

orchha feature

पुराने समय में बुंदेलखंड की राजधानी रहने वाला शहर ओरछा इतिहास की कहानियाँ अपने आप में बसाए हुए है. ओरछा एक बड़ी ही ऐतिहासिक जगहों में से एक है और इसके साथ ही यह मध्य प्रदेश का एक बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. आज भी जब आप ओरछा घूमने जाएंगें तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे इतिहास की पुरानी कहानियां जीवंत हो उठी हो.

करीब १६वि शताब्दी में बुन्देला राजाओं ने ओरछा की स्थापना की थी. यहाँ घूमने के लिए कई आकर्षक जगह है. यहाँ के विशाल महल, भव्य मंदिर और संस्कृति देखने लायक है. इसके साथ ही यहाँ के महल और मंदिर आज भी नए जैसे लगते हैं और पर्यटक यहाँ पर बड़े ही आराम से टहल सकते है. आप यहाँ ज्यादा भीड़ नहीं पाएंगें. यहाँ पर घूमने लायक कुछ प्रमुख इमारतें हैं –

जेहान्गिर महल

यहाँ के राजा बीर सिंह ने इस महल का निर्माण कराया था. इस महल के मुख्य द्वार निस्संदेह आकर्षण का केंद्र है. ऐसा कहा जाता है कि यह महल बीर सिंह ने बादशाह जेहान्गीर के स्वागत में बनवाया था.

jahangir mahal

jahangir mahal

1 2 3