ENG | HINDI

दुनिया के इन तानाशाहों से कांपती थी लोगों की रूह

क्रूर तानाशाहों की सत्ता – विश्व का इतिहास ऐसे सनकी लोगों से भरा पड़ा है जिन्होंने सत्ता और अपनी सनक के चलते मानव अधिकारों को अपने पैरों तले रौंद दिया.

इन क्रूर तानाशाहों की सत्ता की भूख मासूम जनता ने अपने खून से बूझाई.

मानवता ने जिन क्रूर तानाशाहों की सत्ता की कीमत चुकाई उनमें ये नाम सबसे अधिक चर्चित रहे हैं.

क्रूर तानाशाहों की सत्ता –

1 – इदी अमीन

युगांडा के इस तानाशाह ने अपने 8 वर्ष के शासन काल में करीब 50 हजार लोगों को मौत के घाट उतारा था. इदी अमीन अपनी अजीबों गरीब हरकतों के लिए जाना जाता था. उसका तर्क था कि राष्ट्रमंडल का प्रमुख उन्हें होना चाहिए न कि महारानी एलिजाबेथ को. अमीन को सम्मानित होने का शौक था और शायद इसी कारण वो हर रोज नए-नए सम्मेलन और समारोह कराकर खुद को सम्मानित कराता था.

1 2 3 4 5 6