ENG | HINDI

क्रैकिंग न्यूज़: पूनम पांडे भूली अन्तराष्ट्रीय बिकिनी दिवस, प्रशंसकों ने जताया विरोध.

feature

मैं ‘बसकर स्वामी ’ आपका स्वागत करता हूँ ND तिवारी इंडिया न्यूज़ पर.

आज की क्रैकिंग न्यूज़ :  बेरोजगार युवाओं के लिए रोज़गार का सुनहरा अवसर, चूहा मारो पैसा कमाओ योजना.

पूनम पांडे भूली अन्तराष्ट्रीय बिकिनी दिवस, प्रशंसकों ने जताया विरोध.

अब समाचार विस्तार से

भारत में बेरोज़गारी दें प्रतिदिन बढती ही जा रही है. ना सरकारी नौकरी न प्राइवेट सेक्टर में नौकरी. और तो और आजकल तो गुंडई और नेतागिरी का बाज़ार भी ठंडा है. न चुनाव है ना कोई लड़ाई दंगा.

ऐसे में बेचारे पढ़े लिखे डिग्री वालों को रोज़गार मिले तो कैसे ? कहाँ से कमाए को दारू और चखने के पैसे.

अब ऐसे बेरोजगारों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक सुनहरा मौका दिया है.

अच्छी कमाई वाली सरकारी नौकरी. और साथ में शिकार करने का मज़ा. समझ नहीं आया ये कैसा रोज़गार है. चलिए ज़रा खुल कर बताते है. महाराष्ट्र खासकर के मुंबई में चूहों की तादाद हद से ज्यादा हो गयी है.

गली मोहल्लों में ये भीमकाय चूहे बिल्ली और कुत्तों को डराते हुए देखे जाना आम बात हो गयी है.

3

MBC अर्थात मुंबई बिल्ली कमिटी का एक प्रतिनिधि मंडल BMC अधिकारीयों से मिला और उनको इस भीषण समस्या से अवगत कराया. इस कमिटी की अध्यक्ष बक्चोद बिल्ली ने कहा की चूहों के डराने की वजह से मार्किट में उनकी इज्ज़त की वाट लग रही है.

जिस से पालतू  जानवरों में उनकी डिमांड कम हो रही है और लोग चूहों को ज्यादा तवज्जो देने लगे है.

इस गंभीर समस्या को सुनकर अधिकारीगण दुःख के सागर में डूब गए और इस समस्या का कोई समाधान खोजने लगे.

उसी समय बेरोजगार लोगों का एक गुट भी वहां प्रदर्शन के लिए आया हुआ था.

उस समूह को देखकर BMC अधिकारीयों ने दोनों समस्याओं का एक उपाय निकाला कि चूहों की समस्या और बेरोजगारों की समस्या को जोड़ दो और दोनों से छुटकारा.

BMC अब बेरोजगार युवा चूहा मार योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत चूहों का शिकार करने वाले बेरोजगारों को तनख्वाह दी जाएगी.

सूत्रों ने बताया है कि ये खबर सुनकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ख़ुशी जताई है और कहा है की अब उनके लोगों को मुंबई जाने के लिए एक और बहाना मिल गया.

4

जब से चूहों को ये सुचना मिली है तब से उनमें अफरा तफरी है और वो अपना एक प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री के पास भेजने वाले है.

इस गंभीर मुद्दे को लेकर फेसबुक और ट्विटर पर भी बुद्धिजीवी विरोध प्रकट कर चुके है, चूहों को मारने का किसी को कोई हक नहीं है. जब उनसे कहा की चूहों को पाल लो तो कोई जवाब देने को तैयार नहीं हुआ.

इस मुद्दे पर अगली खबर आने तक देखते रहिये हमारी न्यूज़ और कोसते रहिये मीडिया को

अगली खबर के लिए चलते है

रंजना व्हाट्स अप के पास

नमस्कार मैं आपकी पसंदीदा एंकर एक बार फिर आपका स्वागत करती हूँ, चटपटी मसालेदार समाचार के साथ.

अगली खबर है पूनम पांडे के बारे में, व्यापम, मोदी की विदेश यात्रा जैसी मामूली ख़बरों के अलावा और कुछ हो ही नहीं रहा देश में पर ऐसा सोचना गलत है.

देश की सबसे बड़ी सनसनी से हो गयी है सबसे बड़ी गलती. जी हाँ पूनम पांडे ने की है वो गलती जिसके लिए शायद उनके प्रशंसक उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे.

5
5 जुलाई को बिकिनी दिवस था और पूनम भूल गयी और दर्शक दिल और “वो ” थाम कर पूरे दिन ट्विटर पर इंतजार करते रहे. पर पूनम ने सबको निराश कर दिया.

इस घटना से क्रोधित होकर उनके प्रशंसक सब राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा की तरफ झुकने लगे है.

अगर पूनम ने जल्द ही कोई हाहाकारी विडियो या आग लगाने वाली फोटो ट्विटर पर नहीं डाली तो राष्ट्रिय आपदा घोषित हो जाएगी. पूनम की इस भूल के लिए कुछ लोगों ने घोषणा की है कि जब तक पूनम अपनी भूल नहीं सुधरेगी तब तक वो हस्तमैथुन नहीं करेंगे.

1
इस बात को सुनकर टिशु पेपर बनाने वाली कंपनियों में हड़कंप मच गया है.

अभी तक तो पूनम की तरफ से ना कोई जवाब आया है ना कोई फोटो या विडियो. आशा करते है कि बहुत जल्दी ही पूनम अपने फैंस को खुश करेंगी.

यहाँ तक की बसकर भी पेंट में टेंट लिए घूम रहे है पर हस्तमैथुन नहीं कर रहे.

हम पूनम से अपील करते है कि वो जल्दी ही ये फोटो का अकाल खत्म करे और फैंस को ठंडी फुहारों में भीगने दे.

इसी के साथ आज के समाचार समाप्त.